पश्चिम बंगाल में चुनाव के एलान के साथ ही सियासी हलचल तेज हो गई है. आज सीएम ममता बनर्जी से बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुलाकात की. मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने बीजेपी पर जमकर हमला किया. वहीं तेजस्वी ने बंगाल में बसे बिहार के वोटरोंं से टीएमसी को वोट देने की अपील की.
तेजस्वी यादव ने इस दौरान कहा कि बिहार के बहुत सारे वोटर यहां रहते हैं. मैं उन सभी से अपील करूंगा कि वे लोग ममता दीदी के हाथ को मजबूत करें. तेजस्वी ने आगे कहा कि बंगाल में बीजेपी के सपनों को पूरा नहीं होने दिया जाएगा. हम लोकतंत्र और संविधान के रक्षा करने वाले लोग हैं.
ममता ने आयोग पर साधा निशाना– राजद नेता तेजस्वी के साथ मीडिया से बातचीत करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि बिहार में तेजस्वी यादव की सरकार बनने वाली थी, लेकिन धांधली के कारण नहीं बनीं. ममता ने आगे कहा कि बंगाल में चुनाव आयोग को निष्पक्ष तरीके से काम करना चाहिए. बीजेपी के कहने पर कोई कार्रवाई नहीं करनी चाहिए.
Posted By : Avinish kumar mishra