22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News : धनबाद में पिस्तौल की नोंक पर दंपती को बंधक बनाकर डकैती, जान से मारने की धमकी

Jharkhand Crime News, Dhanbad News, गोमो न्यूज : झारखंड के धनबाद जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र के खेसमी गांव में अजीत मंडल के घर रविवार की रात हथियार से लैस डकैतों ने एक घंटे तक तांडव मचाया. पिस्तौल की नोंक पर पति-पत्नी को बंधक बनाकर करीब दो रुपये के जेवरात समेत नकद लूट लिए. इस दौरान इसकी जानकारी देने पर जान से मारने की भी धमकी दी. अजीत मंडल ने इस संबंध में स्थानीय थाना में लिखित शिकायत की है.

Jharkhand Crime News, Dhanbad News, गोमो न्यूज : झारखंड के धनबाद जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र के खेसमी गांव में अजीत मंडल के घर रविवार की रात हथियार से लैस डकैतों ने एक घंटे तक तांडव मचाया. पिस्तौल की नोंक पर पति-पत्नी को बंधक बनाकर करीब दो रुपये के जेवरात समेत नकद लूट लिए. इस दौरान इसकी जानकारी देने पर जान से मारने की भी धमकी दी. अजीत मंडल ने इस संबंध में स्थानीय थाना में लिखित शिकायत की है.

पीड़ित अजीत मंडल ने बताया कि वे अपनी पत्नी सुचित्रा मंडल के साथ रविवार की रात दस बजे खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चले गए. डकैतों ने रविवार की रात करीब दो बजे मेन गेट का दरवाजा धक्का मारकर तोड़ दिया. चैनल गेट में ताला नहीं लगा था. जिससे डकैत आसानी से घर में घुस गये. डकैतों ने सबसे पहले अजीत मंडल को पिस्तौल तथा छुरे की नोंक पर बंधक बना लिया.

Also Read: Jharkhand Crime News : धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या के आरोपी झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह दुमका सेंट्रल जेल हुए शिफ्ट

अजीत का दोनों हाथ पीछे कर बांध दिया और रजाई के कवर से ढंक दिया. अजीत की गर्दन पर एक डकैत पिस्तौल तथा दूसरा पीठ पर छुरा सटाए था. डकैतों ने अजीत को बंधक बनाने के बाद पत्नी सुचित्रा मंडल के हाथ को पीछे बांधकर अपने कब्जे में ले लिया. जब वह बिना चश्मा के कुछ देखने में असमर्थता जतायी, तो डकैतों ने उसे चश्मा खोज कर दिया.

घर में रखे दो अलमीरा बक्सा तथा अन्य सामानों को तितर-बितर कर दिया. डकैत जेवरात, तीस हजार रुपये नगद तथा इंडक्शन चूल्हा अपने साथ लेकर चले गये. सभी सामानों का अनुमानित मूल्य करीब दो लाख रुपये बताया जा रहा है. जेवरात सुचित्रा मंडल तथा उनकी दोनों बेटियों के भी थे. सुचित्रा मंडल ने बताया कि 10 से 12 की संख्या में डकैत थे. सभी के पास हथियार था. हिन्दी तथा बंगला भाषा बोल रहे थे.

Also Read: Jharkhand Crime News : अमेरिकन पिस्टल के साथ धनबाद का कुख्यात अपराधी विश्वजीत चक्रवर्ती गिरफ्तार, कई मामलों में थी तलाश, पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल

डकैतों ने घर में घुसते ही मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया तथा जाने के दौरान मोबाइल को घर के परिसर में फेंक कर चले गये. कुछ डकैत आपस में गाली गलौज भी कर रहे थे. डकैतों ने भागने के दौरान अजीत मंडल को धमकी दी कि अगर किसी को तुरंत सूचना दी तो गोली मार देंगे. भय से अजीत तथा उनकी पत्नी घर में चुपचाप बैठे रहे. वह सुबह चार बजे अपने भाई और पुलिस को घटना की जानकारी दी. अजीत टावर लाइन में टेक्नीशियन का कार्य करते हैं.

Also Read: Jharkhand News : कमेटी बनते ही धनबाद महानगर भारतीय जनता युवा मोर्चा में हंगामा शुरू, ओबीसी की अनदेखी का आरोप, पढ़िए क्या है पूरा मामला

अजीत के पड़ोसी सेवानिवृत्त रेलकर्मी ध्रुव चंद्र मंडल ने बताया कि 14 अगस्त 2017 को उनके घर में डकैती हुई थी. मेरे घर तथा अजीत के घर में एक ही अंदाज में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है. तोपचांची थाना में मामला दर्ज हुआ. खोजी कुत्ता मंगवाया गया, लेकिन आज तक कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें