Bengal News: पश्चिम बंगाल की ममता सरकार में मंत्री जाकिर हुसेन पर हुए बम अटैक में राज्य सीआईडी टीम को 36 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिली है. वहीं इस मामले में अब राजनीतिक तेज हो रही है. बता दें कि मुर्शिदाबाद दौरे पर गए तृणमूल सरकार के श्रम मंत्री जाकिर हुसैन पर बुधवार की रात बम से हमला कर दिया गया, जिसमें वे घायल हो गए.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बंगाल सरकार ने मंत्री पर हुए बम अटैक मामले की जांच के लिए सीआईडी टीम का गठन किया, लेकिन 36 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक इस मामले में कोई खुलासा नहीं हुआ है. वहीं सीआईडी की टीम घटनास्थल से लगातार सुराग ढ़ूंढने में लगी है.
हालात नाजुक – इसी बीच खबर आ रही है कि मंत्री जाकिर हुसैन की हालत नाजुक है. कल अस्पताल में सीएम ममता बनर्जी उन्हें देखने गई थी. अस्पताल के बाहर ममता ने बताया कि जाकिर जीवन और मौत से जूझ रहे हैं. इस दौरान ममता ने रेलवे पर भी सवाल उठाया. घटना को साजिश से जोड़ते हुए अपराधियों को चेतावनी भी दी थी.
अमित शाह ने कही ये बात- इधर, इस मामले पर केंद्रीय गृहमंत्री ने भी बयान दिया है. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सीएम ममता बनर्जी इस माले को सीबीआई के जिम्मे सौंप दें. हम दूध का दूध और पानी का पानी कर देंगे. वहीं आज मुर्शिदाबाद की रैली में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन ने भी ममता पर हमला बोला.