कोलकाता : सीआइडी जांच से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने श्रम राज्यमंत्री जाकिर हुसैन पर हमला मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है. ममता ने कहा कि जाकिर पर तृणमूल कांग्रेस छोड़कर दूसरी पार्टी में शामिल होने का दबाव बनाया जा रहा था. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि कौन-सी पार्टी जाकिर पर दबाव बना रही थी.
बंगाल सरकार ने जाकिर हुसैन पर बम से हुए हमले की जांच गुरुवार को अपराध जांच विभाग (सीआईडी) को सौंप दी. मुर्शिदाबाद जिले में निमतीता रेलवे स्टेशन पर अज्ञात हमलावरों ने बुधवार की रात बम से मंत्री पर हमला कर दिया था, जिसमें जाकिर गंभीर रूप से घायल हो गये. तृणमूल कांग्रेस के जंगीपुर से विधायक हुसैन और दो अन्य लोग हमले में घायल हुए हैं.
घायल मंत्री को इलाज के लिए कोलकाता के एसएसकेएम के ट्रॉमा केयर यूनिट में भर्ती कराया गया है. उनके इलाज के लिए एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है. मुख्यममंत्री ममता बनर्जी, कोलकाता नगर निगम के प्रशासक फिरहाद हकीम और तृणमूल के अन्य वरिष्ठ नेता भी हुसैन के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल करने अस्पताल पहुंचे.
अस्पताल में मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं को बताया कि राज्य के मंत्री जाकिर हुसैन पर हमला रेलवे परिसर में हुआ, इसलिए उसकी भी जवाबदेही बनती है. मुख्यमंत्री ने भाजपा का नाम लिये बगैर उस पर निशाना साधा. सीएम ने आरोप लगाया कि राज्य के मंत्री जाकिर हुसैन पर हुआ हमला एक साजिश का हिस्सा है. कुछ लोग उन पर दूसरी पार्टी में शामिल होने का ‘दबाव’ बना रहे थे.
हुसैन से मिलने अस्पताल पहुंचीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘मंत्री जाकिर हुसैन पर हमला एक सोची-समझी साजिश थी. कुछ (पार्टी के) लोग पिछले कुछ महीने से जाकिर हुसैन पर दबाव बना रहे थे कि वह उनकी पार्टी में शामिल हो जायें. मैं अधिक जानकारी नहीं दूंगी, क्योंकि जांच जारी है.’ मुख्यमंत्री ने हमले में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को पांच-पांच लाख रुपये और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.
ममता बनर्जी ने पूछा, ‘जब हमला रेलवे स्टेशन पर हुआ, तो रेलवे सुरक्षा में चूक की अपनी जिम्मेदारी से इनकार कैसे कर सकता है?’ सुश्री बनर्जी ने बताया कि हमले में 26 लोग घायल हुए हैं. राज्य सरकर ने घटना की जांच अपराध जांच विभाग (सीआईडी) को सौंप दी है.
एसएसकेएम (पीजी) अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि मंत्री की चिकित्सा के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है. उनकी हालत अब स्थिर है. उनकी उंगलियों और पैर में चोट आयी है. विदित हो कि श्रम राज्यमंत्री हुसैन बुधवार को स्टेशन के 2 नंबर प्लेटफॉर्म पर रात करीब 10 बजे कोलकाता जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. उसी वक्त अज्ञात लोगों ने बम से उन पर हमला कर दिया.
Posted By : Mithilesh Jha