-
1 अप्रैल से देश भर में सभी यात्री ट्रेनों के परिचालन को लेकर फर्जी खबर वायरल
-
वायरल खबर को लेकर रेल मंत्रालय ने जारी किया बयान, बताया, कब से शुरू होंगी सभी ट्रेनें
-
पीआईबी ने फैक्ट चेक किया और बताया कि खबर पूरी तरह से फर्जी है
कोरोना महामारी के पिछले साल बंद हुईं यात्री ट्रेनें अब तक पूरी तरह से सामान्य नहीं हो पायी हैं, हालांकि कुछ ट्रेनों के परिचालन हो रहे हैं. इधर मीडिया में एक खबर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि इस साल 1 अप्रैल से देश भर में सभी यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा. खबर रेलवे मंत्रालय के हवाले से दिया जा रहा है. अब इस खबर को तेजी से सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है.
इधर वायरल खबर को लेकर पीआईबी की फैक्ट चेक टीम ने फैक्ट चेक किया और बताया कि खबर पूरी तरह से फर्जी है. रेलवे मंत्रालय की ओर से ऐसा कोई भी फैसला नहीं लिया गया है.
इधर खबर को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बयान जारी किया है और बताया कि एक अप्रैल की तारीख से पूर्ण यात्री ट्रेन सेवाओं को फिर से शुरू करने के बारे में मीडिया में कई रिपोर्ट्स आयी हैं.
पिछले कुछ दिनों से लगातार इसके बारे में मीडिया को स्पष्टीकरण दिया जा रहा है. यह फिर से दोहराया जा रहा है कि सभी यात्री ट्रेनों के परिचालन को फिर से शुरू करने के लिए ऐसी कोई तारीख तय नहीं की गई है.
दावा: एक खबर में दावा किया जा रहा है कि भारतीय रेल द्वारा 1 अप्रैल 2021 से सभी ट्रेन शुरू की जाएंगी। #PIBFactCheck: यह दावा फ़र्ज़ी है। @RailMinIndia ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है।
अधिक जानकारी के लिए यहाँ पढ़ें: https://t.co/OfW9la98UG pic.twitter.com/L4MvDdsDua
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) February 13, 2021
सरकार ने साफ किया और बताया कि रेलवे धीरे-धीरे तरीके से ट्रेन सेवाओं की संख्या बढ़ा रहा है. सरकार ने बताया, पहले से ही 65% से अधिक ट्रेनें चल रही हैं. अकेले जनवरी में 250 से अधिक प्लस जोड़े गए थे. धीरे-धीरे और जोड़ा जाएगा.
Also Read: PM Kisan Yojana : दाखिल खारिज के बिना नहीं मिलेगा किसान सम्मान निधि का लाभ, ऐसे करें अप्लाई
सरकार ने कहा कि सभी से अनुरोध है कि अटकलबाजी से बचें. अगर रेलवे की ओर से ऐसा कोई भी निर्णय लिया जाएगा, तो मीडिया और जनता को विधिवत सूचित किया जाएगा.
Posted By – Arbind kumar mishra
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.