कूचबिहार : केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि पश्चिम बंगाल के लोगों को तय करना होगा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास मॉडल को चुनेंगे या ममता बनर्जी के विनाश मॉडल को.
श्री शाह ने कहा, भाजपा ने तय किया है कि प्रभु मदन मोहन के सान्निध्य में जो मेला लगता है, इसको राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध करके देश और दुनिया के टूरिस्ट के आकर्षण का केंद्र बनायेंगे.
उन्होंने कहा कि श्रीमान पंचानन ठाकुर के जन्म स्थान पर भव्य स्मारक बनायेंगे. उन्होंने बंगाल की जनता से अपील की कि इस चुनाव में ऐसी सरकार बना दीजिए, जो नरेंद्र मोदी के साथ रहकर राज्य का विकास करे.
केंद्रीय गृह मंत्री कूचबिहार में भारतीय जनता पार्टी की चौथी परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए यहां आये थे. इसी अवसर पर एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बातें कहीं.
इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का नाम लिए बगैर उन पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी का एकमात्र मकसद परिवारवाद की राजनीति करना है.
Also Read: चुनाव आते-आते ममता बनर्जी भी कहने लगेंगी ‘जय श्री राम’, बंगाल में बोले अमित शाह
इशारे-इशारे में उन्होंने कहा कि ममता का एकमात्र लक्ष्य अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाना है. उन्होंने कहा कि सीएम बनर्जी को भाजपा से डर लगता है. अगर ऐसा नहीं होता, तो वह इसी बार अभिषेक बनर्जी को मुख्यमंत्री बना चुकी होतीं.
Posted By : Mithilesh Jha