23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Election 2021: तानाशाह सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकना है, बोले मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र

पश्चिम बर्दवान जिला के पानागढ़ स्थित बाजार मस्जिद रोड में भाजपा द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जिस दल में 80 प्रतिशत नौजवान हों, उस दल का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि इसी पानागढ़ के हिंदीभाषी युवाओं ने पंचायत चुनाव में तृणमूल को उखाड़ फेंका था.

पानागढ़ (मुकेश तिवारी) : जिस राज्य में सरकार नाम की कोई चीज नहीं. जिस राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है. जिस राज्य में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. जिस राज्य के शासक दल ही जनता के हक का पैसा लूट रहे हों, ऐसी तानाशाह सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकना होगा. ये बातें मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को कहीं.

पश्चिम बर्दवान जिला के पानागढ़ स्थित बाजार मस्जिद रोड में भाजपा द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जिस दल में 80 प्रतिशत नौजवान हों, उस दल का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि इसी पानागढ़ के हिंदीभाषी युवाओं ने पंचायत चुनाव में तृणमूल को उखाड़ फेंका था.

उन्होंने कहा कि लोकसभा में भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को यहां भारी मत मिले थे. श्री मिश्रा ने कहा कि ममता दीदी ने लोकसभा चुनाव में जो अपनी छवि गढ़ी थी, उसका नतीजा हुआ कि लोकसभा में उनकी सीटें हाफ हो गयीं. अब विधानसभा चुनाव 2021 में सत्ता से वह साफ हो जायेंगी.

Also Read: West Bengal Election 2021 Live Breaking News: विधानसभा में बोलीं ममता बनर्जी, पूर्ण बहुमत के साथ फिर सरकार बनायेगी तृणमूल कांग्रेस

श्री मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश में मैं 16 वर्षों से ज्यादा समय से सरकार में हूं. ऐसी सरकार आज तक नहीं देखी, जहां सीधे तौर पर गरीबों के हक के पैसे राज्य सरकार के नेता ही डकार जाते हैं. इसका जवाब आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता अपने मताधिकार से देगी. दीदी आपका समय आ गया है. अंत काल बहुत जल्द आप देखेंगी.

गरीब का निवाला हजम कर गयी तृणमूल सरकार

श्री मिश्रा ने कहा कि लाल सरकार (वामदल) ने 34 साल तक पश्चिम बंगाल पर राज किया 34 साल तक गरीब और गरीब किया. 10 वर्ष की तृणमूल कांग्रेस की सरकार के नेता और अमीर होते गये. तृणमूल के नेता गरीब का निवाला ही हजम कर गये.

श्री मिश्रा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार किसानों के विकास के लिए किसान बिल लायी. उस विधेयक के खिलाफ विरोधी दल के नेता किसानों को भड़का रहे हैं. हम किसानों को सीधे तौर पर उनके अकाउंट में पैसा भेज रहे हैं. लेकिन, पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किसानों के हक के रुपये को भी देने नहीं दिया.

Also Read: अमित शाह की बंगाल यात्रा से पहले अरविंद मेनन कूचबिहार पहुंचे, ‘पीशी-भाईपो’ पर बरसे
कट मनी नहीं मिली, तो लागू नहीं की पीएम किसान योजना

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इसका एक ही कारण है कि नरेंद्र मोदी की सरकार किसानों के हक का रुपया उनके अकाउंट में सीधे भेज रही थी. इसमें कोई कट मनी नहीं मिल रही थी, जिसके कारण तृणमूल सरकार ने इस योजना को यहां लागू ही नहीं होने दिया. पश्चिम बंगाल की तृणमूल सरकार बांग्लादेशी उग्रपंथियों को मदद करके जिस राजनीति को बढ़ावा दे रही है, आगामी दिन भाजपा की सरकार आने के बाद ऐसे उग्रपंथियों को कहीं भी कोई किनारा नहीं मिलेगा.

परिवर्तन होने वाला है बंगाल में

श्री मिश्रा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में सत्ता परिवर्तन होने वाला है. परिवर्तन यात्रा बंगाल में शुरू हो गया है. पश्चिम बंगाल को सोनार बांग्ला बनाने का जो बीड़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उठाया है, वह जल्द पूरा हो जायेगा. नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में सीपीएम तथा तृणमूल कांग्रेस छोड़कर आये एक दर्जन समर्थकों, कार्यकर्ताओं ने भाजपा का हाथ थामकर भगवा झंडा थामा.

Also Read: अमित शाह की बंगाल यात्रा से पहले अशांत हुआ मेदिनीपुर, भाजपा समर्थक के घर फेंका गया बम, तृणमूल पर लगा आरोप

कार्यक्रम को सांसद सुनील मंडल, बर्दवान सदर जिला भाजपा अध्यक्ष संदीप नंदी, उपाध्यक्ष रमन शर्मा ने भी संबोधित किया. इसके अलावा मंच पर बर्दवान सदर ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष संदीप गुप्ता समेत अन्य नेतागण मंच पर उपस्थित थे.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें