Corona Vaccination Update: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन के लिए फिलहाल कोई तिथि निर्धारित नहीं की गयी है, लेकिन ये मान कर चल रहे हैं कि इसी महीने में टीकाकरण का काम शुरू होगा. अपने देश में जो वैक्सीन (Indian Corona Vaccine) बनायी गयी है, उसी का उपयोग वैक्सीनेशन में किया जायेगा. सीएम नीतीश (CM Nitish) बुधवार को पटना के एनएमसीएच स्थित कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) स्टोरेज यूनिट और कोविड वैक्सीनेशन की तैयारी का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे.
सीएम ने बताया कि बिहार में 10 स्थानों पर वैक्सीन और उससे जुड़ी सभी सामग्री भेजी जायेगी. इसके बाद इन स्थानों से सभी जिलों में जरूरत के हिसाब से इसे भेजा जायेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से वैक्सीन उपलब्ध होने के बाद केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार वैक्सीनेशन शुरू होगा. प्राथमिकता के अनुसार स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स के बाद सभी लोगों को वैक्सीन दी जायेगी.