22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान तेज किया जायेगा : के. विजय कुमार

केंद्रीय गृह मंत्रालय के वरीय सलाहकार ने चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारियों के साथ बैठक में कही ये बात

केंद्रीय गृह मंत्रालय के वरीय सुरक्षा सलाहकार के. विजय कुमार मंगलवार सुबह 10 बजे हेलीकॉप्टर से सोनुआ पहुंचे. सबसे पहले वह सीआरपीएफ-60 बटालियन के कैंप में गये, यहां एक घंटे तक चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान को और तेज किया जायेगा.

बैठक में नक्सल विरोधी अभियान और क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गयी. क्षेत्र के विकास के लिए प्रशासन के साथ विचार-विमर्श किया गया. नक्सली घटनाओं को रोकने के लिए नक्सल विरोधी अभियान तेज करने पर रणनीति बनायी गयी. पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने अपने दौरे को रूटीन का हिस्सा बताया.

उन्होंने कहा कि अगले माह फिर यहां आयेंगे. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के. विजय कुमार करीब डेढ़ घंटे तक सोनुआ में रहे. बैठक में सीआरपीएफ के आइजी महेश्वर दयाल, पुलिस उप महानिरीक्षक एसटीएफ कुलदीप द्विवेदी, रेंज डीआइजी हनुमंत सिंह रावत, कोल्हान डीआइजी राजीव रंजन सिंह, एसपी अजय लिंडा, सीआरपीएफ-60 बटालियन के कमांडेंट आनंद जेराइ, एसडीपीओ चक्रधरपुर नाथु सिंह मीणा, एसडीओ चक्रधरपुर अभिजीत सिन्हा के अलावा कई पुलिस और सीआरपीएफ के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें