16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां सीता के रोल में बिहार की बेटी ऋषिका सिंह, आधी आबादी नारी रत्न अवार्ड से होंगी सम्मानित

छोटे शहरों की बड़े अरमानों वाली बेटियों का जलवा इन दिनो इंटरटेनमेंट सेक्टर (Entertainment sector)में कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है. बिहार (Bihar) के छपरा (Chhapra) जिले की बेटी ऋषिका सिंह (RIshika singh) मुंबई मायानगरी में अपने हुनर के बल पर छोटे पर्दे की स्टार के रूप में उभरी है.

छोटे शहरों की बड़े अरमानों वाली बेटियों का जलवा इन दिनो इंटरटेनमेंट सेक्टर में कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है. बिहार के छपरा जिले की बेटी ऋषिका सिंह मुंबई मायानगरी में अपने हुनर के बल पर छोटे पर्दे की स्टार के रूप में उभरी है. छपरा शहर के मिशन रोड निवासी यशवंत सिंह और अर्चना सिंह की बिटिया ऋषिका सिंह चंदेल. कई टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं.

अब एंड-टीवी पर प्रसारित धारावाहिक जय संतोषी मां में माता सीता के रूप में नजर आ रही है. यह शो हर सोमवार से शुक्रवार रात 9:30 बजे एंड-टीवी पर प्रसारित हो रहा है. ऋषिका जिस ख्वाब को संजो कर छपरा जैसे शहर से निकलकर मुंबई जैसे महानगरों अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब हो रही हैं. पटना में आधी आबादी फांउडेशन व गांव सिनेमा के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में अभिनेत्री ऋषिका सिंह चंदेल को आधी आबादी नारी रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा.

पटना के न्यू क्लब में 31 जनवरी को कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें कई महान हस्तियों को सम्मानित किया जायेगा, जिसमें ऋषिका का भी चयन किया गया है. दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक ‘नई सोच’ में मुख्य नायिका की भूमिका ‘दामिनी’ का किरदार निभा रही है. यह किसानों के लिए सरकारी योजनाओं पर आधारित धारावाहिक है.

यह शो डीडी किसान चैनल पर प्रसारित हो रहा है. ऋषिका को पहला ब्रेक कलेक्टर बहू (दूरदर्शन) में मिला. फिर दुलारी, गोतिया, सीआइडी, सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल, भाभी जी घर पर हैं, कलर्स टीवी के लिए विद्या शो कर चुकी है.

Also Read: Nitish Cabinet Meeting: कॉमर्शियल वाहन मालिकों को नए साल पर नीतीश सरकार से राहत, 63 दिन का रोड टैक्स माफ, कैबिनेट बैठक में लिए गए ये बड़े फैसले

Posted By: Utpal Kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें