New Strain of Coronavirus In Karnataka Latest News Updates कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर (Karnataka Health Minister K Sudhakar) ने मंगलवार को बताया कि राज्य में 11 लोग कोरोना वायरस के न्यू स्ट्रेन (New Strain of Coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं. डॉ के सुधाकर ने बताया कि ये सभी हाल ही में ब्रिटेन से कर्नाटक लौटे थे. जांच में सभी कोरोना के न्यू स्ट्रेन से संक्रमित पाये गये है.
11 UK returnees have tested positive for new coronavirus strain in the state: Karnataka Health Minister K Sudhakar pic.twitter.com/SYW1HJ02X6
— ANI (@ANI) January 5, 2021
गौर हो कि भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित मरीजों की संख्या में बीते दिनों गिरावट दर्ज हुई है. हालांकि, ब्रिटेन से आए कोरोना के न्यू स्ट्रेन ने लोगों के साथ ही सरकार का भी टेंशन बढ़ा दिया है. महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली और कर्नाटक में लगातार नये स्ट्रेन के मामले सामने आ रहे हैं. अब तक न्यू स्ट्रेन से संक्रमित होने वालों की संख्या करीब 71 हो गयी है. शोधकर्ताओं का दावा है कि वायरस का स्ट्रेन बहुत तेजी से फैलता है. हालांकि, यह तुलनात्मक रूप से कम घातक है.
जानकारों की मानें तो कोरोना वायरस का न्यू स्ट्रेन वर्तमान वायरस के मुकाबले 70 फीसदी ज्यादा संक्रामक है. इस बीच राहत वाली बात यह है कि वैक्सीन आने की सुगबुगाहट भी शुरू हो गयी है. बता दें कि भारत में संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ तीन लाख के पार पहुंच गयी है. संक्रमण के मामले में भारत अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है.
Upload By Samir Kumar