14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Park reopen update in jharkhand : पार्क, स्विमिंग पूल संचालन पर फौसला जल्द, जानें कब मिल सकती है पार्क संचालन की अनुमति

पार्क, स्विमिंग पूल संचालन पर फौसला जल्द

Park reopening in jharkhand, swimming pools reopen in jharkhand, रांची : कोविड-19 संक्रमण रोकने के मद्देनजर लगायी गयी पाबंदियों में ढील की संख्या और बढ़ायी जा सकती है. इसी महीने बंद पार्कों को खोलने के साथ क्लबों और होटलों में स्विमिंग पूल को खोलने की अनुमति दी जा सकती है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 15 जनवरी के आसपास राज्य सरकार की हाई लेवल स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक बुलाने का निर्देश दिया है.

बैठक में पाबंदियों में छूट की संख्या बढ़ाने पर विचार किया जायेगा. सूत्रों के मुताबिक, कोचिंग इंस्टीट्यूट और हाई स्कूलों में पढ़ाई की अनुमति देने पर भी मंथन किया जायेगा. राज्य में कोविड 19 संक्रमण की स्थिति देखते हुए सरकार फैसला लेगी.

नौ महीनों से अधिक समय से लटका है ताला :

कोविड-19 संक्रमण की आशंका कम करने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के बाद से ही पार्कों व कोचिंग इंस्टीट्यूट पर ताला लटका है. संक्रमण रोकने के लिए नौ महीने से अधिक समय से स्विमिंग पूल का संचालन भी बंद है. स्कूल भी खोलने की अनुमति नहीं दी गयी है.

हालांकि, बोर्ड की परीक्षाओं को देखते हुए दिसंबर में अभिभावकों की अनुमति से कक्षा 10वीं और 12वीं की पढ़ाई शुरू करने का आदेश दिया गया था. लेकिन, शेष कक्षाओं के लिए अभी भी बच्चों को स्कूल बुला कर पढ़ाने की अनुमति नहीं है. कोचिंग संस्थान भी बंद रखे गये हैं.

कोचिंग और हाइस्कूल संचालन पर भी होगा विचार

सीएम ने 15 जनवरी के आस-पास स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक बुलाने का दिया है निर्देश

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें