21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार पुलिस अकादमी का पहला बैच तैयार, राज्य को मिलेंगे 117 नये डीएसपी

झारखंड बंटवारे के बाद से डीएसपी रैंक के अन्य पुलिस पदाधिकारी को नाथनगर सहित अन्य कई जगहों पर ट्रेनिंग दी जाती रही है.

पटना. राजगीर स्थित बिहार पुलिस अकादमी से पहली बार डीएसपी रैंक के पुलिस पदाधिकारी प्रशिक्षित होकर निकलेंगे.

करीब एक साल के प्रशिक्षण के बाद नौ जनवरी को राजगीर में इनका पास आउट परेड होगा. इसमें 117 प्रशिक्षु डीएसपी प्रशिक्षण प्राप्त कर जिलों में जायेंगे.

वहां एक साल के प्रशिक्षण के बाद उनकी तैनाती की जायेगी. गौरतलब है कि झारखंड बंटवारे के बाद से डीएसपी रैंक के अन्य पुलिस पदाधिकारी को नाथनगर सहित अन्य कई जगहों पर ट्रेनिंग दी जाती रही है.

अब राजगीर में बिहार पुलिस अकादमी स्थापित होने के बाद डीएसपी का पहला बैच तैयार हो रहा है.

जानकारी के अनुसार राजगीर में एक साथ चार बैच प्रशिक्षु डीएसपी की ट्रेनिंग दी जा रही है. इन डीएसपी के पदस्थापन के बाद राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार होगा.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें