21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mosquito Repellent Plants: इन सात पौधों को लगाने से मिलेगा सुकून, मच्छरों की डंक से नहीं टूटेगी आपकी नींद

Mosquito Repellent Plants: ठंड के मौसम में गिरते पारे के बीच मच्छरों का आतंक बढ़ जाता है. मच्छरों के कारण डेंगू, मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियां होती हैं. खास बात यह है कुछ पौधों की मदद से आप मच्छरों को भगा सकते हैं.

Mosquito Repellent Plants: ठंड के मौसम में गिरते पारे के बीच मच्छरों का आतंक बढ़ जाता है. मच्छरों से डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियां होती हैं. घर के आसपास पानी जमा होने से मच्छरों का आतंक बढ़ता है. मच्छरों से बचने के लिए लोग दवाईयां, कीटनाशक, क्रीम समेत कई दूसरी चीजों का इस्तेमाल करते हैं. खास बात यह है कुछ पौधों को लगाकर आप हमेशा के लिए मच्छरों से बच सकते हैं.

Also Read: Vastu Tips: परिवार में प्यार नहीं तकरार, आपके सपनों के घर में निगेटिव एनर्जी है? पेड़-पौधे लगाने से पहले सोच लें
तुलसी (Tulsi)

  • हिंदू धर्म में तुलसी पौधे की पूजा की जाती है.

  • तुलसी के पौधे से वातावरण शुद्ध होता है.

  • घर के दरवाजे या खिड़की के पास तुलसी का पौधा रख सकते हैं.

  • तुलसी की महक से मच्छर दूर भागते हैं.

गेंदा (Marigold)

  • गेंदे के फूल घर की शोभा बढ़ाते हैं.

  • मच्छरों को गेंदे के फूल और पत्तों की गंध पसंद नहीं होती है.

  • घर में गेंदे का पौधा लगाने से मच्छर भाग जाते हैं.

लहसुन प्लांट (Garlic Plant)

  • लहसुन खाने से मच्छर आपके शरीर से दूर भागते हैं.

  • मच्छरों को लहसुन के पौधे की गंध बर्दाश्त नहीं होता है.

लैवेंडर प्लांट (Lavender Plant)

  • लैवेंडर की खुशबू अपीलिंग और सुकून देने वाली होती है.

  • मच्छरों को लैवेंडर की खुशबू पसंद नहीं होती है.

  • बदन पर लगाए जाने वाली मॉस्किटो रिप्लीयन्ट में लैवेंडर ऑयल होता है.

सिट्रानेला पौधा (Citronella Plant)

  • मच्छरों से बचने में सिट्रानेला पौधा कारगर माना जाता है.

  • सिट्रानेला की खुशबू से मच्छर दूर रहते है.

  • मॉस्किटो रिप्लीयन्ट क्रीम में भी सिट्रानेला का यूज होता है.

लेमन बाम (Lemon Balm)

  • लेमन बाम का पौधा लोग घर की सजावट में इस्तेमाल होता है.

  • लेमन बाम के फूलों की गंध काफी तेज होती है.

  • इसकी वजह से मच्छर दूर भागते हैं.

  • लेमन बाम को लगाते वक्त धूप में नहीं रखें.

Also Read: New Year Resolution 2021: नए साल में नई उम्मीद, सात लोगों से बचकर रहें, खोलें जिंदगी की HAPPINESS DOOR
एग्रेटम प्लांट (Ageratum Plant)

  • मच्छरों को भगाने में एग्रेटम प्लांट भी सही ऑप्शन है.

  • प्लांट से कौमारिन नामक गंध निकलती है.

  • इसकी गंध से मच्छर दूर भागते हैं.

  • इसका इस्तेमाल मॉस्किटो रिप्लीयन्ट और परफ्यूम में होता है.

Posted : Abhishek.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें