कोलकाता : एंजियोप्लास्टी के बाद सौरभ गांगुली की हालत स्थिर है. वह पहले से बेहतर हैं. सौरभ के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली ने रविवार को मीडिया को यह जानकारी दी.
स्नेहाशीष ने कहा कि एंजियोप्लास्टी के बाद सौरभ गांगुली की सेहत में काफी सुधार हुआ है. अभी उसकी हालत स्थिर है. डॉक्टर आगे उसके इलाज पर फैसला करेंगे. इससे पहले सौरभ का इलाज कर रहे एक डॉक्टर ने भी यही बात कही थी.
डॉ आशीष पात्रा ने कहा था कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली की सेहत में सुधार है. सुबह उन्हें नाश्ता में टोस्ट-छेना और कॉर्न फ्लेक्स दिया गया था. डॉक्टर ने यह भी कहा था कि जेनेटिक कारणों से सौरभ को दिल का दौरा पड़ा होगा.
रविवार सुबह सौरभ गांगुली के कुछ टेस्ट किये गये, जिसकी रिपोर्ट नॉर्मल आयी है. ब्लड प्रेशर और पल्स रेट सामान्य है. शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा 98 फीसदी है. शनिवार को सौरभ गांगुली को एक स्टेंट लगाया गया था.
उल्लेखनीय है कि सौरभ गांगुली को शनिवार को सुबह जिम में वर्कआउट करते समय हार्ट अटैक आ गया था. इसके बाद उन्हें अलीपुर स्थित वुडलैंड्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. यहां पता चला कि उनकी धमनियों में तीन ब्लॉकेज हैं.
Also Read: Sourav Ganguly Latest Health Update: सौरभ गांगुली को क्यों पड़ा दिल का दौरा? डॉक्टर ने बतायी वजह
शाम में सौरभ की एंजियोप्लास्टी करके उन्हें एक स्टेंट लगाया गया. बाकी दो ब्लॉकेज को खोलने के लिए स्टेंट लगेंगे या नहीं, इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है. वुडलैंड्स के डॉक्टर ने बताया कि इस पर सोमवार को फैसला हो सकता है.
He's fine now after undergoing angioplasty, and he's stable. Doctors will decide on further treatment: Snehasish Ganguly, elder brother of Sourav Ganguly on his health pic.twitter.com/G10DScyFN3
— ANI (@ANI) January 3, 2021
Posted By : Mithilesh Jha