DVC, payment of arrears, JBVNL, cut 50% power, रांची : डीवीसी (DVC) द्वारा बकाये भुगतान (payment of arrears) को लेकर डीवीसी (Damodar Valley Corporation) कमांड एरिया में लगातार बिजली की कटौती की जा रही है. डीवीसी द्वारा वर्तमान में कमांड एरिया धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा व चतरा में 30 प्रतिशत की बिजली कटौती की जा रही है. डीवीसी द्वारा पूर्व में दिये गये नोटिस के अनुसार चार जनवरी से 50 प्रतिशत बिजली कटौती (cut 50% power) की जायेगी.
डीवीसी द्वारा पूर्व में दिये गये नोटिस के अनुसार आज रविवार (तीन जनवरी) की आधी रात से 50 प्रतिशत बिजली कटौती डीवीसी द्वारा की जायेगी. डीवीसी के पीआरओ अभय भयंकर ने बताया कि कटौती वापस लेने का कोई निर्देश डीवीसी प्रबंधन से नहीं आया है. इसलिए 50 प्रतिशत कटौती होगी
इधर, झारखंड बिजली वितरण निगम के कार्यकारी निदेशक (इडी) केके वर्मा ने कहा कि 150 करोड़ रुपये मासिक बिल में 50 करोड़ रुपये का भुगतान पूर्व में किया जा चुका है. इस बार जेबीवीएनएल का राजस्व बढ़ा है. सोमवार को डीवीसी को लगभग 100 करोड़ रुपये का भुगतान किया जायेगा. डीवीसी प्रबंधन से कटौती वापस लेने का आग्रह किया गया है. उम्मीद है कि डीवीसी कटौती वापस ले लेगा.
Posted By : Guru Swarup Mishra