आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा शुरू हो चुकी है. 28 दिसंबर से 13 जनवरी तक सीबीटी 1 के पहले फेज की परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. आज ही रेलवे रक्रूटमेंट बोर्ड ने दूसरे फेज की तारीख की घोषणा शुरू कर दी है. दूसरा चरण 16 जनवरी 2021 से शुरू होने जा रहा है. परीक्षा का पहला चरण लगभग 23 लाख उम्मीदवारों के लिए निर्धारित है. यह देश भर के विभिन्न शहरों में 28.12.2020 से 13.01.2021 तक आयोजित किया जा रहा है. आपको बता दें इस परीक्षा में जेनरल नॉलेज के क टॉपिक पर प्रश्न पूछे जा रहे हैं. आज हम आपके लिए ऐसा ही एक महत्वपूर्ण टॉपिक लाए हैं, जिसको समझकर आप अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं. भारत में ढेर सारे डैम और उनसे जुड़ी नदियां हैं, जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.
बांध का नाम-राज्य-नदी
-
निजाम सागर बांध-तेलंगाना-मंजिरा नदी
-
सोमासिला बांध-आंध्र प्रदेश-पेनेर नदी
-
श्रीशैलम बांध-आंध्र प्रदेश-कृष्णा नदी
-
सिंगुर बांध-तेलंगाना-मंजिरा नदी
-
उकाई बांध-गुजरात-तापी नदी
बांध का नाम -राज्य – नदी
-
धारोई बांध-गुजरात-साबरमती नदी
-
कदाना बांध-गुजरात-माही नदी
-
दंतीवाड़ा बांध-गुजरात-बनस नदी
-
पांडोह बांध-हिमाचल प्रदेश-बीस नदी
-
भाखड़ा नंगल बांध-हिमाचल प्रदेश और पंजाब सीमा-सतलज नदी
बांध का नाम – राज्य – नदी
-
नाथपा झक्री बांध-हिमाचल प्रदेश-सतलज नदी
-
चमेरा बांध-हिमाचल प्रदेश-रवि नदी
-
बागलीहार बांध-जम्मू-कश्मीर-चनाब नदी
-
दुम्हहर जलविद्युत बांध-जम्मू-कश्मीर-सिंधु नदी
-
उरी जलविद्युत बांध-जम्मू-कश्मीर-झेलम नदी
बांध का नाम-राज्य-नदी
-
मैथॉन बांध-झारखंड-बराकर नदी
-
चंडील बांध-झारखंड-स्वर्णरेखा नदी
-
पंचेत बांध-झारखंड-दामोदर नदी
-
तुंगा भाद्र बांध-कर्नाटक-तुंगभद्रा नदी
-
लिंगानामाक्की बांध-कर्नाटक-शरवथी नदी
बांध का नाम – राज्य – नदी
-
कद्र बांध बांध-कर्नाटक-कलिनदी या काली नदी
-
अलामाट्टी बांध-कर्नाटक-कृष्णा नदी
-
सुपा बांध-कर्नाटक-कलिनदी या काली नदी
-
कृष्णा राजा सगार बांध-कर्नाटक-कावेरी नदी
-
हरंगी बांध-कर्नाटक-हरंगी नदी
बांध का नाम -राज्य – नदी
-
राजघाट बांध-उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सीमा-बेटवा नदी
-
बरना बांध-मध्य प्रदेश-बरना नदी
-
बरगी बांध-मध्य प्रदेश-नर्मदा नदी
-
बंसगर बांध-मध्य प्रदेश-सोन नदी
-
गांधी सागर बांध-मध्य प्रदेश-चंबल नदी
बांध का नाम राज्य नदी
-
येदारी बांध महाराष्ट्र पूर्ण नदी
-
उज्जानी बांध महाराष्ट्र भीमा नदी
-
पवना बांध महाराष्ट्र मावल नदी
-
मुलशी बांध महाराष्ट्र मुला नदी
-
कोयना बांध महाराष्ट्र कोयना नदी
बांध का नाम – राज्य – नदी
-
लोअर मैनेर बांध-तेलंगाना-मानेयर नदी
-
मिड मैनेर बांध-तेलंगाना मानेयर नदी और एसआरएसपी बाढ़-प्रवाह नहर
-
ऊपरी मानेर बांध-तेलंगाना-मानेयर नदी और कुडलेयर नदी
-
खडकवासला बांध-महाराष्ट्र-मुथा नदी
-
गंगापुर बांध-महाराष्ट्र-गोदावरी नदी
बांध का नाम – राज्य – नदी
-
जलपुत बांध-आंध्र प्रदेश और ओडिशा सीमा-मकरुंड नदी
-
इंद्रवती बांध-ओडिशा-इंद्रवती नदी
-
हिरकुद बांध-ओडिशा-महानदी नदी
-
वैगी बांध-तमिलनाडु-वाइगई नदी
-
पेरुचानी बांध-तमिलनाडु-परलायार नदी
बांध का नाम – राज्य – नदी
-
मेट्तूर बांध-तमिलनाडु-कावेरी नदी
-
रिहांद बांध-उत्तर प्रदेश-रिहांद नदी
-
तेहरी बांध-उत्तराखंड-भागीरथी नदी
-
धौली गंगा बांध-उत्तराखंड-धौली गंगा नदी
Posted By: Shaurya Punj