New Strain of Coronavirus : इंग्लैंड व सिंगापुर से मुजफ्फरपुर आये आठ लोगों की आरटीपीसीआर जांच में चार लोग निगेटिव आये हैं. इन सभी की जांच एसकेएमसीएच में करायी गयी है. अन्य चार लोगों की जांच रिपोर्ट अभी नहीं आयी है. इनकी रिपोर्ट रविवार को आ सकती है. विदेश से 14 लोगों आये थे. इनमें से आठ लोग व उसके परिवार के आठ लोगों समेत 16 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिये भेजा गया था.
वहीं विदेश से लौटे अन्य छह लोगों में से चार लोग वापस इग्लैंड लौटने के लिए मुंबई जा चुके हैं. इसलिए स्वास्थ्य विभाग उनका सैंपल नहीं ले सका था. दो लोगों में से एक बेतिया में रह रहे हैं, जबकि दूसरा साहेबगंज प्रखंड में हैं. एसीएमओ डॉ विनय कुमार ने बताया कि बेतिया में रह रहे व्यक्ति से संपर्क किया गया है. उन्होंने बताया कि वे कुछ दिनों तक मुजफ्फरपुर वापस नहीं लौटेंगे. एसीएमओ ने बताया कि उनके सैंपल की जांच के लिए बेतिया सिविल सर्जन को जानकारी दी गयीहै.
इंगलैंड से एक व्यक्ति शहर पहुंचा- इंगलैंड से एक और व्यक्ति के शनिवार की सुबह जिले में पहुंचने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में उसे ट्रैक किया गया. वह नीमचौक का रहने वाला बताया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जब उससे संपर्क किया, तो उसने बताया कि उसकी आरटीपीसीआर जांच 28 दिसबंर को दिल्ली में हो चुकी है. इसमें वह निगेटिव है.
उसने स्वास्थ्य विभाग की टीम को जांच रिपोर्ट भी दी है. हालांकि उसे 14 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहने की बात कही गयी है. उसने स्वास्थ्य विभाग की टीम को बताया कि वह 38 दिन पहले ही इंगलैंड से दिल्ली आया था, जहां उसे होम आइसोलेशन में रखा गया था. उसकी आरटीपीसीआर जांच करायी गयी थी. जांच रिपोर्ट मेन निगेटिव आने के बाद वह ट्रेन से अपने घर मुजफ्फरपुर पहुंचा है.
Posted By : Avinish kumar mishra