उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव (up panchayat elections 2021 ) की तैयारी में प्रशासनिक अमला पूरी तरह से जुट चुका है. इधर पार्टियों ने भी कमर कस ली है. जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी पंचायत चुनाव में जिताऊ उम्मीदवार की तलाश कर रही है जिससे वह ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज कर सके. यही नहीं पार्टी ने अन्य दलों के संभावित प्रत्याशियों पर भी नजर रखने के निर्देश जिला पदाधिकारियों को दे दिये हैं.
सूत्रों की मानें तो प्रत्येक क्षेत्र में प्रदेश सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री के साथ संगठन से एक पदाधिकारी भी लगाने का काम किया गया है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार पश्चिम क्षेत्र के लिए कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक व भाजपा प्रदेश मंत्री संजय राय, कानपुर-डा.महेंद्र सिंह व प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह, बृज क्षेत्र-भूपेंद्र चौधरी व सुभाष यदुवंश, गोरखपुर- रमाशंकर पटेल व प्रकाशपाल, अवध क्षेत्र-मंत्री सूर्यप्रताप शाही व शंकर लाल लोधी जबकि काशी क्षेत्र के लिए मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य व बाबूराम निषाद को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की जिम्मेदारी सौंपने का काम भाजपा नेतृत्व ने किया है.
यूपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और पंचायत चुनाव प्रभारी विजय बहादुर पाठक ने कहा है कि मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है. चुनाव प्रक्रिया से जुड़े कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने का काम पार्टी कर रही है. वरिष्ठ नेताओं के कार्यक्रम भी तय करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि तीन जनवरी को प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में पंचायत चुनाव पर चर्चा किया जाएगा. आने वाले दिनों की कार्ययोजना इस बैठक में तय की जाएगी.
आपको बता दें कि साल 2021 में होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पंचायतों की शुरुआती वोटर लिस्ट तैयार करने का काम किया जा चुका है. जानकारी के अनुसार यह ड्राफ्ट मतदाता सूची 3 जनवरी तक सहायक जिला निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, बूथ लेबल आफिसर के पास होगी. यही नहीं यह वोटर लिस्ट राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट http//sec.up.nic.in पर भी आप जाकर देख सकते हैं.
यहां भी देखें अपना नाम : यदि आप भी अपना नाम देखना चाहते हैं तो वेबसाइट पर जिला, विकास खण्ड, ग्राम पंचायत का नाम डालें. इसके बाद आपको आपकी वोटर लिस्ट नजर आ जाएगी. यहां चर्चा कर दें कि 13 नवंबर से पहले बूथ लेबल आफिसर ग्रामीण इलाकों में घर-घर गये थे और मतदाताओं का ब्यौरा एकत्रित करने का काम किया था.