22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीआई ने अभिषेक बनर्जी के करीबी तृणमूल नेता विनय मिश्रा को 4 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया

मवेशी तस्करी मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने युवा तृणमूल कांग्रेस के नेता और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के करीबी विनय मिश्रा को पूछताछ के लिए 4 जनवरी को तलब किया है. गुरुवार को केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस मामले में कोलकाता में विनय मिश्रा के दो परिसरों की तलाशी ली थी.

कोलकाता : मवेशी तस्करी मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने युवा तृणमूल कांग्रेस के नेता और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के करीबी विनय मिश्रा को पूछताछ के लिए 4 जनवरी को तलब किया है. गुरुवार को केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस मामले में कोलकाता में विनय मिश्रा के दो परिसरों की तलाशी ली थी.

अधिकारियों ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान विनय मिश्रा अपने घर पर नहीं मिले. उनके परिवार के लोगों से पूछताछ की गयी. इसके बाद एजेंसी ने उन्हें 4 जनवरी को जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने संबंधी एक नोटिस दिया. सीबीआई ने तृणमूल नेता मिश्रा के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया है, ताकि वह देश छोड़कर बाहर नहीं जा सके.

उन्होंने बताया कि अन्य ठिकानों के साथ सीबीआई ने मिश्रा के कोलकाता स्थित दो परिसरों की भी तलाशी ली थी. सीबीआई ने 6 नवंबर को भारत-बांग्लादेश सीमा पर चलाये जा रहे मवेशी तस्करी रैकेट के पश्चिम बंगाल के रहने वाले कथित सरगना इनामुल हक को गिरफ्तार किया था.

Also Read: Income Tax Raid: आयकर विभाग ने कोलकाता में की छापामारी, 170 करोड़ से अधिक काला धन मिला

अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने मामले में बीएसएफ की 36वीं बटालियन के पूर्व कमांडेंट सतीश कुमार को भी गिरफ्तार किया था. उन्होंने बताया कि एजेंसी की प्राथमिक जांच में पता चला कि भारत-बांग्लादेश की सीमा पर गैरकानूनी तरीके से मवेशियों की तस्करी कथित तौर पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और सीमा शुल्क विभाग के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों को तस्करों द्वारा रिश्वत देकर की जा रही है.

उल्लेखनीय है कि सीबीआई पश्चिम बंगाल से जुड़े मामलों की तेजी से जांच कर रही है और एजेंसी के निदेशक आरके शुक्ला ने सारधा ग्रुप ऑफ कंपनीज और संबंधित चिटफंड घोटाले के सिलसिले में दर्ज प्राथमिकी में जनवरी, 2021 तक जांच पूरी करने का निर्देश दिया है.

Also Read: Bengal Chunav 2021: मतदाता सूची में नहीं है नाम, तो नहीं कर पायेंगे मतदान, 15 जनवरी को जारी होगा अंतिम वोटर लिस्ट

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें