15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Train News: अब मुंगेर-जमालपुर होकर भी चलेगी राजधानी एक्सप्रेस, जानें किन स्टेशनों पर होगा ठहराव और क्या होगा टाइम टेबल

IRCTC/ Indian Railways: अगरतला-आनंद विहार टर्मिनल वाया मुंगेर-जमालपुर साप्ताहिक राजधानी एक्सप्रेस(Rajdhani Express) का टाइम टेबल बोर्ड को भेज दिया गया है. यह अनुमानित टाइम-टेबुल है. इसको मंजूरी मिलने की पूरी उम्मीद है. मंजूरी मिल जाती है तो फिर परिचालन भी शुरू हो जयेगा. ऐसे राजधानी एक्सप्रेस मुंगेर स्टेशन पर नहीं रुकेगी. इसका जमालपुर स्टेशन पर केवल दो मिनट का अप और डाउन मार्ग में ठहराव होगा.

IRCTC/ Indian Railways: अगरतला-आनंद विहार टर्मिनल वाया मुंगेर-जमालपुर साप्ताहिक राजधानी एक्सप्रेस(Rajdhani Express) का टाइम टेबल बोर्ड को भेज दिया गया है. यह अनुमानित टाइम-टेबुल है. इसको मंजूरी मिलने की पूरी उम्मीद है. मंजूरी मिल जाती है तो फिर परिचालन भी शुरू हो जयेगा. ऐसे राजधानी एक्सप्रेस मुंगेर स्टेशन पर नहीं रुकेगी. इसका जमालपुर स्टेशन पर केवल दो मिनट का अप और डाउन मार्ग में ठहराव होगा.

यानी, जमालपुर के बाद राजधानी एक्सप्रेस सीधा पटना जंक्शन पर रुकेगी. राजधानी एक्सप्रेस के परिचालन भागलपुर, बांका, मुंगेर जिले के लोगों की यात्रा सुखद होगी. इस लूप लाइन पर राजधानी एक्सप्रेस चलाये जाने की बात से ही लोगों में बेहद खुशी है

राजधानी एक्सप्रेस को जमालपुर से आनंद विहार टर्मिनल पहुंचने में करीब 15.30 घंटे लगेंगे. दूसरी ट्रेनों को इससे काफी ज्यादा समय लगता है. इसके परिचालन मात्र से लोगों का समय बचेगा. कम समय में देश की राजधानी पहुंच सकेंगे. वहीं, यात्रा भी बोझिल नहीं होगी. क्योंकि, चुनिंदा स्टेशनों पर ही इसका ठहराव होगा. देखा जाये तो जमालपुर से खुलने के बाद सीधे पटना जंक्शन पर ही ट्रेन रुकेगी. बाकी के एक्सप्रेस व सुपरफास्ट एक्सप्रेस पांच स्टेशनों पर ठहराव होता है.

Also Read: भ्रष्टाचार व आपराधिक मामलों में लिप्त मुंगेर के चार पुलिसकर्मी बर्खास्त, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

रेलवे के अनुमानित समय के अनुसार आनंद विहार टर्मिनल जाने के क्रम में अप मार्ग में ट्रेन संख्या 20501 राजधानी एक्सप्रेस जमालपुर जंक्शन पर शाम 7.40 बजे पहुंचेगी और दो मिनट के बाद खुलेगी और अगले दिन सुबह 11.20 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वहीं, आनंद विहार टर्मिनल से अगरतला जाने के क्रम में डाउन मार्ग में जमालपुर जंक्शन पर सुबह 11.15 बजे आयेगी और ठीक मिनट के बाद अगरतला के लिए खुलेगी.

अप मार्ग में मुंगेर स्टेशन शाम 7.25 बजे और अप में दिन के 11.32 बजे क्रॉस करेगी. आनंद विहार टर्मिनल जाने के लिए अगरतला से सोमवार को चलेगी और जमालपुर में मंगलवार को आयेगी. वापसी आनंद विहार टर्मिनल से राजधानी एक्सप्रेस बुधवार की शाम में खुलेगी और गुरुवार को जमालपुर पहुंचेगी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें