पटना . देश भर में सबसे अधिक महिलाएं बिहार पुलिस में काम कर रही हैं. पुलिस में काम करने का महिलाओं का राष्ट्रीय औसत करीब 10.3 फीसदी है जबकि बिहार पुलिस में करीब 25.3 फीसदी महिलाएं काम कर रही हैं.
यह जानकारी ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (बीपीआरडी) की एक जनवरी 2020 को जारी रिपाेर्ट में दी गयी है.
यह रिपोर्ट 37 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को मिलाकर बनायी गयी है. इस रिपोर्ट के अनुसार पुलिस में महिलाओं की भागीदारी में दूसरे नंबर पर हिमाचल प्रदेश है.
वहां 19.15 फीसदी महिलाएं काम कर रही हैं. तीसरे नंबर पर 18.78 फीसदी के साथ चंडीगढ़, चौथे नंबर पर 18.50 फीसदी के साथ तमिलनाडु, पांचवें नंबर पर 18.47 फीसदी के साथ लद्दाख है.
वहीं पुलिस में सबसे कम महिलाओं की भागीदारी जम्मू और कश्मीर में है. वहां पुलिस में करीब 3.31 फीसदी ही महिलाएं हैं.
जदयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने ट्वीट कर इस आंकड़े को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है.
नीरज कुमार ने लिखा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य की सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण दिया.
मुख्यमंत्री की यह पहल ही बिहार में सामाजिक मौन परिवर्तन का वाहक बना. इससे बड़ी संख्या में महिलाएं सरकारी नौकरियों में आयीं.
Posted by Ashish Jha