14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट सिटी: भागलपुर में बनेगा नया टाउन हॉल, एजेंसी से हुआ करार, जानें किन सुविधाओं से होगा लैश

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने गुरुवार को टाउन हॉल के निर्माण का एकरारनामा किया है. टाउन हॉल के निर्माण का कार्य ओम शंकर प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है. इसके तहत पुराने भवन की जगह नयी बिल्डिंग बनायी जायेगी. इसमें ग्रीन बिल्डिंग के कांसेप्ट का उपयोग किया जायेगा. नागरिकों की सुविधा और सुरक्षा का ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण चीजें जोड़ी जायेंगी. इस पर 27 करोड़ 44 लाख आठ हजार 894 रुपये की लागत आयेगी. इससे लगभग 50 हजार वर्गफीट इलाके में नयी संरचना खड़ी की जायेगी.

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने गुरुवार को टाउन हॉल के निर्माण का एकरारनामा किया है. टाउन हॉल के निर्माण का कार्य ओम शंकर प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है. इसके तहत पुराने भवन की जगह नयी बिल्डिंग बनायी जायेगी. इसमें ग्रीन बिल्डिंग के कांसेप्ट का उपयोग किया जायेगा. नागरिकों की सुविधा और सुरक्षा का ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण चीजें जोड़ी जायेंगी. इस पर 27 करोड़ 44 लाख आठ हजार 894 रुपये की लागत आयेगी. इससे लगभग 50 हजार वर्गफीट इलाके में नयी संरचना खड़ी की जायेगी.

क्या होगा नए टाउन हॉल में

टाउन हॉल की नयी बिल्डिंग में 1000 लोगों के बैठने की क्षमता होगी. साथ ही यह ग्रीन बिल्डिंग के कांसेप्ट पर विकसित किया जायेगा और पूरी तरह वातानुकूलित होगा. साथ ही आधुनिक सुविधाओं से भी सुसज्जित होगा. टाउन हॉल के अंदर प्रोजेक्शन और साउंड सिस्टम भी आधुनिक लगाया जायेगा.

एमडी ने किया टाउन हॉल का दौरा

नगर आयुक्त सह स्मार्ट सिटी की मैनेजिंग डायरेक्टर व सीइओ जे प्रियदर्शिनी ने गुरुवार शाम टाउन हॉल की मौजूदा संरचना का मुआयना किया. उन्होंने स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि बिल्डिंग में दिव्यांगों की सुविधा का भी ध्यान रखा जायेगा.

Also Read: Bihar Train News: अब मुंगेर-जमालपुर होकर भी चलेगी राजधानी एक्सप्रेस, जानें किन स्टेशनों पर होगा ठहराव और क्या होगा टाइम टेबल
पार्किंग की होगी व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरे लगेंगे

परिसर में गाड़ियों की पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था भी की जायेगी. परिसर में हॉर्टिकल्चर, सेमिनार हॉल, ऑडिटोरियम के अलावा सुरक्षा का ध्यान रखते हुए सीसीटीवी कैमरे भी इंस्टॉल किये जायेंगे. फायर फाइटिंग सिस्टम भी लगाया जायेगा.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें