11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन की समुद्री सीमा में फंसे सैकड़ों भारतीय, अधीर ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर सुरक्षित वापस लाने की लगायी गुहार

कांग्रेस संसदीय दल के नेता और पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर चीन की समुद्री सीमा में फंसे भारतीय नाविकों को बचाने की गुहार लगायी है.

कोलकाता (नवीन कुमार राय) : कांग्रेस संसदीय दल के नेता और पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर चीन की समुद्री सीमा में फंसे भारतीय नाविकों को बचाने की गुहार लगायी है.

अपने पत्र में अधीर रंजन ने लिखा है कि पिछले कई महीनों से हिंदुस्तान के दो मालवाहक समुद्री जहाज एमवी अंस्तापिया और जय आनंद समेत कई छोटे जहाज चीन की समुद्री सीमा में फंसे हुए हैं. चीन सरकार की तरफ से न तो उन्हें चीन की बंदरगाह में जाने दिया जा रहा है, न ही उन्हें वापस भारत लौटने की इजाजत दी जा रही है.

नतीजतन सैकड़ों भारतीय नागरिक, जो नाविक हैं, उन जहाजों में फंसे हुए हैं. उनको सकुशल स्वदेश लाने की दिशा में केंद्र सरकार से उन्होंने पहल करने की अपील की है. अपने पत्र में उन्होंने लिखा कि सीमा पर लद्दाख में भारत और चीन के बीच चल रहे तनाव का खामियाजा निर्दोष लोगों को भुगतना पड़ रहा है. केंद्र सरकार इन्हें सुरक्षित लाने की पहल करे.

Also Read: Cattle Smuggling Case: जाली नोटों का भी कारोबार करता है मवेशी तस्करी का सरगना एनामुल हक, CBI ने कोर्ट में सौंपा काला चिट्ठा
महीनों से समुद्र में फंसे हैं नाविक

उल्लेखनीय है कि महीनों से समुद्र के बीचोबीच फंसे इन नाविकों को चीन ने पहले अपने बंदरगाह में घातक कोरोना वायरस के संक्रमण का हवाला देते हुए नाविकों को देश में उतरने देने से मना कर दिया था. इन जहाजों पर कोयला लदा है. माल उतारे बगैर शिप पर मौजूद लोग वहां से लौट भी नहीं पा रहे हैं.

जहाज पर फंसे नाविक डिप्रेशन में, आत्महत्या की कोशिश की

जहाज पर सवार कई नाविक डिप्रेशन का शिकार हो गये हैं. कई नाविकों ने आत्महत्या करने तक का प्रयास किया है. लेकिन, हालात में सुधार नहीं होता देख अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मामले को तुरंत निबटाने की अपील की है.

Also Read: सीबीआई ने पश्चिम बंगाल में अभिषेक बनर्जी के करीबी व्यापारी के कई ठिकानों की तलाशी ली

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें