14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड- बंगाल के इंटर स्टेट क्रिमिनल रफीक सरायकेला से गिरफ्तार, खुलेंगे कई राज

Jharkhand Crime News, Jharkhand News, Ramgarh News : रामगढ़ जिला अंतर्गत रजरप्पा पुलिस ने इंटर स्टेट क्रिमिनल रफीक अंसारी को सरायकेला जिला के चांडिल क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता मानी जा रही है. रफीक पर पश्चिम बंगाल के पुरुलिया समेत झारखंड के रांची, रामगढ़, जमशेदपुर, बोकारो, सरायकेला - खरसावां सहित विभिन्न जगहों में 19 मामले दर्ज हैं. इस बात की जानकारी रामगढ़ मुख्यालय डीएसपी प्रकाश सोय ने पत्रकारों को दी.

Jharkhand Crime News, Jharkhand News, Ramgarh News, रजरप्पा (सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार) : रामगढ़ जिला अंतर्गत रजरप्पा पुलिस ने इंटर स्टेट क्रिमिनल रफीक अंसारी को सरायकेला जिला के चांडिल क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता मानी जा रही है. रफीक पर पश्चिम बंगाल के पुरुलिया समेत झारखंड के रांची, रामगढ़, जमशेदपुर, बोकारो, सरायकेला – खरसावां सहित विभिन्न जगहों में 19 मामले दर्ज हैं. इस बात की जानकारी रामगढ़ मुख्यालय डीएसपी प्रकाश सोय ने पत्रकारों को दी.

श्री सोय ने बताया कि 14 फरवरी, 2019 को होमगार्ड गणेश प्रसाद के रजरप्पा ड्यूटी से वापस गोला जाने के क्रम में मारंगमरचा के समीप रफीक ने मारपीट कर इससे मोटरसाइकिल, चांदी का लॉकेट व मोबाइल लूट लिया था. टेक्निकल अनुसंधान के क्रम में लूटे गये मोबाइल को रफीक के घर सरायकेला- खरसावां जिला अंतर्गत चांडिल क्षेत्र के कपाली स्थित मिल्लत नगर से बरामद किया गया है.

Also Read: नक्सली कुंदन पाहन के बारीगड़ा समेत दर्जनों गांवों में नक्सलियों ने लगाये पोस्टर, पुलिस के लिए बनी चुनौती

डीएसपी ने बताया कि रफीक पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में ट्रेन डकैती में शामिल था. इसके अलावा लूट व डकैती कांड के 19 मामले दर्ज हैं. रफीक कई बार जेल भी जा चुका है. उन्होंने बताया कि इसकी गिरफ्तारी रजरप्पा थाना के सहायक अवर निरीक्षक ललन कुमार के द्वारा किया गया.

बता दें कि कुख्यात अपराधी रफीक की गिरफ्तारी को लेकर झारखंड के अलावे पश्चिम बंगाल की पुलिस जुटी हुई थी. इसकी गिरफ्तारी के बाद कई और मामलों का खुलासा हो सकता है. इन कांडों को लेकर दूसरे थानों की पुलिस भी इससे पूछताछ कर सकती है. प्रेसवार्ता में रजरप्पा थाना के इंस्पेक्टर विपिन कुमार, गोला थाना के इंस्पेक्टर संजय गुप्ता समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें