IRCTC/Indian Railway News: नये साल पर रेल मंत्रालय माता वैष्णव देवी के भक्तों को एक तोहफा देने जा रहा है. 1 जनवरी से नई दिल्ली-कटरा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को फिर से शुरू करने जा रहा है. बता दें कि कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन में इस ट्रेन को मार्च महीने में बंद कर दिया गया था, जिसे अब साल 2021 में फिर से शुरू किया जा रहा है.
दिल्ली से कटड़ा तक माँ वैष्णोदेवी की यात्रा को ले जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस 1 जनवरी, 2021 से पुनः अपनी सेवायें आरंभ करेगी।
माता के सभी भक्तों, व तीर्थयात्रियों का स्वागत करने को भारत की आधुनिकतम ट्रेन एक बार फिर तैयार है। जय माता दी। pic.twitter.com/GNWR46PIXB
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) December 30, 2020
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘दिल्ली से कटरा तक मां वैष्णोदेवी की यात्रा को ले जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 1 जनवरी, 2021 से पुनः अपनी सेवाएं आरंभ करेगी. माता के सभी भक्तों व तीर्थयात्रियों का स्वागत करने को भारत की आधुनिकतम ट्रेन एक बार फिर तैयार है.”
बता दें इस साल मार्च में लगे लॉकडाउन के कारण दिल्ली से कटरा तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को बंद कर दिया गया था. मालूम हो कि दिल्ली से कटरा तक जाने वाली इस वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पिछले साल अक्टूबर में की थी और फिर इसी महीने से यात्रियों के लिए इसकी रेग्युलर सेवा शुरू हुई थीं. बता दें कि त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित प्रसिद्ध माता वैष्णोदेवी मंदिर के कपाट श्रद्धालु के लिए अगस्त में खोल दिये गए थें, जो कोरोना वायरस के कारण करीब पांच महीने तक बंद था.
Posted By : Rajat Kumar