if(!is_mobile()){ print('headerdesktop'); }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gold Rate Today : सर्राफा बाजार में थोड़ा सा सस्ता हुआ सोना, चांदी के तीखे तेवर बरकरार, जानिए आज किस भाव बिका गोल्ड

Gold Rate Today : अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में घरेलू मुद्रा रुपये के मजबूत होने की वजह से बुधवार को सोना की कीमत में मामूली गिरावट दर्ज की गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, बुधवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 16 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 49,484 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.

Gold Rate Today : अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में घरेलू मुद्रा रुपये के मजबूत होने की वजह से बुधवार को सोना की कीमत में मामूली गिरावट दर्ज की गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, बुधवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 16 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 49,484 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. हालांकि, मंगलवार को सोने का भाव 49,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली तेजी के साथ 1,879 डॉलर प्रति औंस हो गया.

दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी के भाव में तेजी

इसके विपरीत दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को चांदी के भाव में तेजी देखी गई. कोरोबार के दौरान चांदी का भाव 205 रुपये बढ़कर 67,673 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इससे पिछले दिन यह भाव 67,468 रुपये प्रति किलो था. बुधवार के शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे की तेजी दर्शाता 73.33 रुपये प्रति डॉलर हो गया, जिसका असर घरेलू सर्राफा बाजार में देखने को मिला. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार चांदी 26.22 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही.

सोना के वायदा भाव में भी गिरावट

वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 0.13 फीसदी रुपये की गिरावट के साथ 49,976 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में फरवरी 2021 के महीने में डिलीवरी वाले सोना वायदा की कीमत 63 रुपये यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 49,976 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसमें 10,074 लॉट के लिए कारोबार किया गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार न्यूयॉर्क में सोना 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 1,882.20 डॉलर प्रति औंस चल रहा था.

वायदा बाजार में चांदी तेज

वायदा बाजार में बुधवार को चांदी वायदा कीमत 243 रुपये की तेजी के साथ 68,340 रुपये प्रति किलो हो गई. एमसीएक्स में चांदी के मार्च 2021 के महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 243 रुपये यानी 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 68,340 रुपये प्रति किलो हो गई, जिसमें 13,967 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि चांदी वायदा कीमतों में तेजी आने का मुख्य कारण घरेलू बाजार में तेजी के रुख की वजह से कारोबारियों की ताजा लिवाली करना था. वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में चांदी 0.58 फीसदी की तेजी के साथ 26.37 डॉलर प्रति औंस चल रहा था.

क्या कहते हैं बाजार विशेषज्ञ

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि मंगलवार के मुकाबले डॉलर इंडेक्स के घटने से सोने की कीमत में तेजी आई. महामारी की आशंका के कारण आर्थिक सुधार को लेकर चिंता की वजह से सर्राफा कीमतों की तेजी को समर्थन मिला.Gold Price

Also Read: Gold Price in 2021 : नये साल में सोना दे सकता है मुनाफा, 15000 से ज्यादा का हो सकता है फायदा

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें