22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Flipkart पर साल की आखिरी मोबाइल सेल, स्मार्टफोन्स पर 75 हजार तक की छूट, जानें बेस्ट डील्स और ऑफर्स

Flipkart Mobile Year End Sale Best Deals: फ्लिपकार्ट अपने प्लेटफॉर्म पर ईयर इंड सेल चला रहा है, जहां Poco X3, Moto G9, Poco C3, Vivo V20 Pro, Tecno Spark Power 2 Air, iPhone XR, iPhone SE (2020) और Motorola Razr (2019) जैसे स्मार्टफोन्स पर अच्छे डील्स और ऑफर्स मिल रहे हैं.

Flipkart Mobile Year End Sale Best Deals: फ्लिपकार्ट अपने प्लेटफॉर्म पर ईयर इंड सेल चला रहा है, जहां Poco X3, Moto G9, Poco C3, Vivo V20 Pro, Tecno Spark Power 2 Air, iPhone XR, iPhone SE (2020) और Motorola Razr (2019) जैसे स्मार्टफोन्स पर अच्छे डील्स और ऑफर्स मिल रहे हैं. कीमत में छूट के साथ ई-कॉमर्स दिग्गज ICICI और HSBC बैंक कार्ड के जरिये अतिरिक्त छूट का लाभ उठाने का मौका भी दे रहा है. सेल के दौरान कुछ मोबाइल फोन्स पर एक्सचेंज बोनस और नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प भी मिल रहा है. यह सेल 31 दिसंबर तक चलेगी.

iPhone SE पर 9,500 रुपये की छूट

अगर आप iPhone खरीदना चाहते हैं, तो iPhone SE 2020 का 4GB रैम वाला वेरिएंट आपको 32,999 रुपये में मिल रहा है. इस फोन पर आपको 9,500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. साथ ही, अगर आप एक्सचेंज ऑफर में इसे खरीदते हैं तो आपको इस पर 13,200 रुपये तक की छूट मिलेगी. वहीं, iPhone XR डिस्काउंट के साथ 38,999 रुपये में मिल रहा है और iPhone 11 Pro केवल 79,999 रुपये में सेल में खरीदा जा सकता है.

Vivo V20 Pro पर भी डिस्काउंट

वीवो वी20 प्रो (Vivo V20 Pro) हाल ही में लॉन्च हुआ है. इस स्मार्टफोन पर फ्लिपकार्ट सेल में शानदार छूट मिल रही है. 44 मेगापिक्सल के फ्रंट और 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ आने वाला यह फोन 24,990 रुपये में मिल रहा है. स्टोरेज की बाते करें, तो 8GB रैम के साथ इसकी इंटरनल स्टोरेज 128GB है. इसके साथ ही, Vivo S1 Pro स्मार्टफोन को सिर्फ 15,990 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Also Read: Vivo V20 स्मार्टफोन नये अवतार में आया, जानें कीमत और फीचर्स की डीटेल

Xiaomi के हैंडसेट्स पर बेस्ट डील

शाओमी Mi 10T सीरीज के फोन 30,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहे हैं. बाजार में Mi 10T का असली प्राइस 35,999 रुपये है, लेकिन ICICI बैंक डिस्काउंट के साथ आपको यह फोन केवल 30,999 रुपये में मिल रहा है. वहीं, सीरीज के दूसरे फोन Mi 10T Pro मॉडल की डिस्काउंट के बाद कीमत 34,999 रुपये हो गई है. इसके साथ ही, सेल में Poco X3 स्मार्टफोन को 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है.

Samsung और Oppo के फोन पर Offer

फ्लिपकार्ट सेल में सैमसंग गैलेक्सी F41 को छूट के बाद 15,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा. Realme 6 पर भी डिस्काउंट ऑफर दिया गया है, जिसके बाद यह फोन 11,999 में मिल रहा है. ओप्पो का F17 स्मार्टफोन 16,990 रुपये में और F17 Pro हैंडसेट 21,490 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं, Realme C15 को 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. Realme Narzo 20 को इस सेल में 10,499 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Motorola Razr पर 75 हजार की छूट
Flipkart की इस सेल में Moto G9 अपनी 11,499 रुपये की ऑफिशियल प्राइस से 500 रुपये कम यानी 10,999 रुपये में बिक रहा है. वहीं, Motorola Razr (2019) पर 50 प्रतिशत की छूट मिल रही है. 1,49,999 रुपये कीमत वाला यह प्रीमियम हैंडसेट 74,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Also Read: 6GB रैम, 90Hz डिस्प्ले और इन शानदार खूबियों के साथ लॉन्च हुआ Oppo का सस्ता 5G स्मार्टफोन, यहां जानें सारा डीटेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें