नयी दिल्ली : कोविड-19 महामारी के खिलाफ अपनी लड़ाई में भारत ने महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. पिछले 187 दिनों के बाद विगत 24 घंटे में नये मामलों की संख्या 16,500 से कम दर्ज की गयी. मालूम हो कि 187 दिन पहले 25 जून, 2020 को 24 घंटे में 16922 नये मामले सामने आये थे. वहीं, मंगलवार को पिछले 24 घंटे में 16432 नये मामले सामने आये.
देश में सक्रिय मामलों की संख्या मंगलवार को घट कर 2,68,581 हो गयी है. कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों में सक्रिय मामलों की हिस्सेदारी और घट कर 2.63 प्रतिशत हो गयी है. पिछले 24 घंटों के दौरान कुल सक्रिय मामलों में 8,720 मामलों की गिरावट दर्ज की गयी है.
मरीजों के अधिक संख्या में ठीक होने और दैनिक नये मामलों में गिरावट के कारण भारत में कोरोना से स्वस्थ्य होनेवाले लोगों की संख्या एक करोड़ होनेवाली है. कुल ठीक हुए मामलों की संख्या मंगलवार को बढ़ कर 98 लाख से अधिक 98,07,569 हो गयी है.
स्वस्थ्य होनेवाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने से रिकवरी दर 95.92 प्रतिशत हो गयी है. ठीक हुए मामलों और सक्रिय मामलों के बीच अंतर लगातार बढ़ रहा है. मंगलवार को यह अंतर बढ़ कर 95,38,988 हो गया है. पिछले 24 घंटों में 24,900 मरीज ठीक हुए हैं.
स्वस्थ्य होनेवाले नये मामले 10 राज्यों-केंद्रशासित प्रदेशों के हैं. यहां 77.66 प्रतिशत संक्रमित ठीक हुए हैं. महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे अधिक 4,501 नए मरीज ठीक हुए हैं. इसके बाद केरल में 4,172 नये रोगी ठीक हुए हैं, जबकि छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,901 संक्रमित ठीक हुए हैं.
नये मामले 10 राज्यों-केंद्रशासित प्रदेशों से हैं. यहां 78.16 फीसदी नये मामले सामने आये हैं. केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान 3,047 दैनिक नये मामले दर्ज हुए हैं, जबकि महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में 2,498 और 1,188 नये मामलों का पता चला है.
पिछले 24 घंटों में मौत के 252 मामलों का पता चला है. इनमें 77.38 प्रतिशत मामले 10 राज्यों-केंद्रशासित प्रदेशों से संबंधित है. मौत के 19.84 प्रतिशत नये मामले महाराष्ट्र के हैं. राज्य में 50 मरीजों की जान गयी हैं. पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में क्रमशः 27 और 26 मौत के नये मामले दर्ज हुए हैं.