22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इरफान खान की आखिरी फिल्म The Song Of Scorpions का पोस्टर वायरल, पढ़िए फिल्म की रिलीज डेट

Irrfan Khan last movie The Song Of Scorpions: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) की मौत ने सबको अन्दर तक हिला कर रख दिया था. उनका जाना हर किसी के आंखों में आंसू दे गया था. अब एक्टर के फैंस के लिए एक खुशखबरी है. इरफान खान की आखिरी फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस 2021 में रिलीज होने जा रही हैं. फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसपर फैंस अपना रिएक्शन दे रहे है.

Irrfan Khan last movie The Song Of Scorpions: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) की मौत ने सबको अन्दर तक हिला कर रख दिया था. उनका जाना हर किसी के आंखों में आंसू दे गया था. अब एक्टर के फैंस के लिए एक खुशखबरी है. इरफान खान की आखिरी फिल्म ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस 2021 में रिलीज होने जा रही हैं. फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसपर फैंस अपना रिएक्शन दे रहे है.

दरअसल, तीन साल पहले द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस फिल्म का प्रीमियर स्विट्जरलैंड के लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में किया गया था. अब इस फिल्म को रिलीज करने का फैसला लिया गया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस फिल्म के रिलीज होने का एलान किया है. उन्होंने फिल्म के मोशन पोस्टर को शेयर किया है.

पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘इरफान की आखिरी फिल्म #TheSongOfScorpions 2021 में रिलीज होगी. अनूप सिंह के निर्देशन में बनी है. पैनोरमा स्पॉटलाइट और 70mm टॉकीज द्वारा प्रस्तुत.’ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के निर्माता नए साल के मौके पर इसे सिनेमाघरों में रिलीज करने वाले हैं. हालांकि अभी इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है.

Also Read: PHOTOS : ब्लैक बिकिनी में समंदर किनारे पोज देती नजर आईं निया शर्मा, बोल्ड लुक ने उड़ाए फैंस के होश

अनूप सिंह द्वारा निर्देशित, इरफ़ान खान-अभिनीत एक सशक्त ड्रामा है, जो एक स्वतंत्र युवा आदिवासी महिला के चारों ओर घूमती है. जो क्रूर विश्वासघात को दूर कर अपनी आवाज़ को खोजने की कोशिश करती है. इस आगामी फिल्म की विशेषता यह है कि इसमें इरफ़ान एक यादगार भूमिका में नजर आयेंगे.

गौरतलब है कि इरफान लंबे वक्त तक न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित थे. उन्होंने काफी वक्त तक विदेश में रहकर इसका इलाज कराया लेकिन फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग पूरी करने के कुछ वक्त बाद इरफान को बीमारी पूरी तरह प्रभावित कर दिया था. इसी साल मार्च 2020 को इरफान की फिल्म हिंदी मीडियम रिलीज की गई थी. जिसमें करीना कपूर ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी. करीब डेढ़ महीने बाद ही इरफान की 29 अप्रैल को मृत्यु हो गई थी.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें