11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के सरायकेला में जेल से फरार आरोपी गिरफ्तार, तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

सरायकेला (शचींद्र कुमार दास) : झारखंड के सरायकेला के चौक थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई पुजारी की हत्या के आरोपी सनकी युवक माझी बास्के सरायकेला मंडल कारा गेट से सोमवार की रात पुलिस को चकमा दे कर फरार हो गया था. इसे पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया. लापरवाही को लेकर तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत मातकमडीह गांव में शिव मंदिर के पुजारी 55 वर्षीय भावतोष शर्मा की निर्मम हत्या बीते शनिवार को माझी बास्के ने शिव मंदिर के त्रिशूल और पत्थर से कुचलकर कर दी थी.

सरायकेला (शचींद्र कुमार दास) : झारखंड के सरायकेला के चौक थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई पुजारी की हत्या के आरोपी सनकी युवक माझी बास्के सरायकेला मंडल कारा गेट से सोमवार की रात पुलिस को चकमा दे कर फरार हो गया था. इसे पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया. लापरवाही को लेकर तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत मातकमडीह गांव में शिव मंदिर के पुजारी 55 वर्षीय भावतोष शर्मा की निर्मम हत्या बीते शनिवार को माझी बास्के ने शिव मंदिर के त्रिशूल और पत्थर से कुचलकर कर दी थी.

Also Read: Jharkhand Government 1 year Live Updates : हेमंत सोरेन सरकार की पहली वर्षगांठ आज, 19 योजनाओं का उद्घाटन, 11 का शिलान्यास और 15 नयी योजनाएं होंगी लॉन्च

इस घटना के बाद से हत्यारोपी जंगल में फरार हो गया था. वहीं पुलिस द्वारा छापामारी अभियान के दौरान सोमवार दोपहर हत्यारोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया था. इस बीच पुलिस कल देर शाम गिरफ्तार सनकी युवक के मेडिकल समेत कोविड-19 जांच कराने सदर अस्पताल ले गई थी. जांच कराने के बाद रात तकरीबन 9:00 बजे जब हत्यारोपी को सरायकेला मंडल कारा में प्रवेश कराया जा रहा था, तभी छोटे गेट से मौके का फायदा उठाते हुए सनकी युवक हाथ में लगी हथकड़ी के साथ फरार हो गया.

Also Read: New Year 2021 : नये साल में रांची के पहाड़ी मंदिर में नयी व्यवस्था, एक बार में सिर्फ इतने ही श्रद्धालु कर सकेंगे बाबा का जलाभिषेक, प्रसाद चढ़ाने और वितरण को लेकर ये है आदेश

इधर आनन-फानन में पुलिस कर्मियों द्वारा हत्यारोपी की धरपकड़ के काफी प्रयास किया गया, लेकिन रात होने के कारण पुलिस विफल रही. इधर युवक के मंडल कारा से फरार होने के मामले के बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जाता है मृतक 55 वर्षीय पुजारी भावतोष शर्मा का सनकी युवक माझी बास्के से पुराना विवाद था. नतीजतन उसने मंदिर से पूजा कर वापस लौटने के दौरान शिव मंदिर के त्रिशूल से ही पुजारी पर वार कर दिया था और पत्थर से कुचलकर मौके पर ही पुजारी की निर्मम हत्या कर दी थी.

Also Read: Weather Forecast Jharkhand : नववर्ष पर झारखंड में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट

एसडीपीओ राकेश रंजन ने बताया कि चौका थाना अंतर्गत पुजारी हत्याकांड का मंडल कारा सरायकेला गेट के सामने से फरार हुआ प्राथमिक अभियुक्त बास्के मांझी को सरायकेला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीनी से गिरफ्तार कर लिया. लापरवाही के लिए पुलिस अवर निरीक्षक एवं दो आरक्षी को पुलिस अधीक्षक सरायकेला खरसावां के द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें