पटना. पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से बनाये जा रहे नौ जन सेवा केंद्र नये साल में सौगात के रूप में मिलेगी.
अगले माह तक इन केंद्रों के पूरा होने व वहां से विभिन्न तरह के प्रमाणपत्र की सुविधाएं मिलनी शुरू होगी.
नौ जन सेवा केंद्रों का भवन तैयार है, लेकिन उपकरणों की साज-सज्जा नहीं होने से काम शुरू नहीं हो पाया है.
हालांकि इन केंद्रों में दिसंबर तक सारी प्रक्रिया पूरी कर वहां से काम शुरू होना था. जानकारी के अनुसार, नौ जगहों पर तैयार हो रहे जन सेवा केंद्रों का दो मंजिला भवन तैयार हुआ है.
प्रत्येक भवन के निर्माण पर 40़ 70 लाख रुपये खर्च हुआ है. एक जन सेवा केंद्र पर लगभग सात लाख खर्च किये जा रहे हैं.
वार्ड 14 अनीसाबाद, वार्ड 21 एएन कॉलेज कैंपस, वार्ड 22 श्रीकृष्णापुरी पार्क, वार्ड 38बीएन राय पथ, कदमकुआं, वार्ड 43 राजेन्द्र नगर रोड नंबर एक, वार्ड 46 भूतनाथ रोड, वार्ड 53 बाबूगंज, वार्ड 58 सरकारी प्रेस गुलजारबाग व वार्ड 65 में खांजेकला पानी टंकी के पास जन सेवा केंद्र भवन बना है.
पटना स्मार्ट सिटी मिशन लिमिटेड द्वारा बनाये जा रहे जन सेवा केंद्र में लोगों को कई तरह की प्रमाण पत्र की सुविधाएं मिलेगी.
इन केंद्रों में आम लोगों को जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, संपत्ति कर, आधार कार्ड, राशन कार्ड, जाति प्रमाणपत्र समेत विभिन्न सरकारी नीतियों, योजनाओं व परियोजनाओं से जुड़ी कागजी कार्रवाई की सुविधा एक ही छत के नीचे उपलब्ध करायी जायेगी.
जन सेवा केंद्रों के चालू होने से इन कार्यों के लिए अलग-अलग दफ्तर के चक्कर काटने से निजात मिलेगी.
Posted by Ashish Jha