नये साल में आपकी यात्रा सफल और आप पूरे परिवार के साथ बगैर किसी परेशानी के यात्रा कर सकें. भारतीय रेल आपकी मदद के लिए पूरी कोशिश कर रही है. भारतीय रेल ने नये साल में लोगों के यात्रा की डिमांड को देखते हुए 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है.
त्योहार स्पेशल ट्रेन 80 अतिरिक्त सेवाओं के साथ चलेगी. दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन पश्चिमी रेलवे के तहत अहमदाबाद-यशवंतपुर और गांधीधाम-केएसआर बेंगलुरु के बीच. पांच जोड़ी ट्रेन जोधपुर-केएसआर बेंगलुरु, अजमेर-मैसूर, यसवंतपुर-जयपुर, केएसआर बेंगलुरू-केसर और केदारपुर के बीच चलेगी.
Also Read: कोरोना वैक्सीन में सुअर के मांस का इस्तेमाल, यूएई फतवा परिषद ने कही बड़ी बात
साल 2020 में परिवार के साथ आप कम ही जगहों पर यात्रा की योजना बना सके होंगे. नये साल में अगर आप कहीं जाने की योजना है तो नया साल आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है. साल 2021 की शुरुआत में वैक्सीन आने की संभावना है. कोरोना को लेकर डर वैक्सीन में बाद खत्म हो जायेगा तो आप पूरे परिवार के साथ यात्रा की योजना बना सकते हैं.
भारतीय रेल समय- समय पर लोगों को यात्रा का बेहतर मौका देता है. खासकर विशेष अवसर पर भारतीय रेल इसका ध्यान रखती है कि लोगों को यात्रा में किसी भी तरह की परेशानी ना हो. इस यात्रा के दौरान आपको चार ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का मौका मिलेगा ( महाकालेश्र, ओंकारेश्वर, नागेश्वर, सोमनाथ ) इसके साथ ही साबरमती आश्रम, गुजरात में साधु आईलैंड और सरदार पटेल की विशाल प्रतिमा देखने का भी मौका मिलेगा. प्रति व्यक्ति कराया इसमें 8505 रुपये का होगा.
Also Read:
दिल्ली से गिरफ्तार किया गया खालिस्तानी आतंकी, दहशत फैलाने की थी योजना
नये साल में भारतीय रेल इसी तरह का मौका दे रहा है. अगर आप नये साल में अपने पूरे परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर जाना चाहते है तो दक्षिण भारत आपके लिए बेहतर जगह साबित हो सकती है. भारतीय रेल आपको रामेश्वरम, कांचीपुरम, कन्याकुमारी, मुदरई सहित कई स्थानों पर घूमाने ले जायेगी. इसमें प्रति व्यक्ति किराया 9450 रुपये है. भारतीय रेल इस तरह की कई योजनाओं के साथ आपके नये साल को औऱ बेहतर बनाने की तैयारी में है.