13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Irctc/Indian Railways News: बिहार आने-जाने वाली कई स्पेशल ट्रेनें अब मार्च तक चलेंगी, जानें किन ट्रेनों के परिचालन अवधि में हुआ विस्तार

Indian Railways News: पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को लेकर कुछ स्पेशल ट्रेनों (Irctc Special Trains) का परिचालन 31 मार्च तक करने का निर्णय लिया गया है. सीपीआरओ राजेश कुमार के मुताबिक 05097 भागलपुर-जम्मूतवी साप्ताहिक विशेष गाड़ी का परिचालन अब 25 मार्च, 2021 तक प्रत्येक गुरुवार को किया जायेगा. इसी तरह, 05098 जम्मूतवी-भागलपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी का परिचालन अब 23 मार्च 2021 तक प्रत्येक मंगलवार को किया जायेगा.

Indian Railways News: पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को लेकर कुछ स्पेशल ट्रेनों (Irctc Special Trains) का परिचालन 31 मार्च तक करने का निर्णय लिया गया है. सीपीआरओ राजेश कुमार के मुताबिक 05097 भागलपुर-जम्मूतवी साप्ताहिक विशेष गाड़ी का परिचालन अब 25 मार्च, 2021 तक प्रत्येक गुरुवार को किया जायेगा. इसी तरह, 05098 जम्मूतवी-भागलपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी का परिचालन अब 23 मार्च 2021 तक प्रत्येक मंगलवार को किया जायेगा.

02530 लखनऊ जं.-पाटिलीपुत्र विशेष गाड़ी का परिचालन अब 31 मार्च, 2021 तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को किया जायेगा. इस गाड़ी का ठहराव 01 जनवरी से एकमा स्टेशन पर समाप्त कर दिया गया है. वहीं, 02529 पाटलीपुत्र-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी का परिचालन अब 31 मार्च, 2021 तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को किया जायेगा.

05001 मुजफ्फरपुर-देहरादून साप्ताहिक विशेष गाड़ी का परिचालन 29 मार्च, 2021 तक प्रत्येक सोमवार कोे होगा. वहीं, 05002 देहरादून-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी का परिचालन अब 27 मार्च, 2021 तक प्रत्येक शनिवार को किया जायेगा.

Also Read: Makar Sankranti 2021: अब पटना के डाकघरों से भी खरीद सकते हैं गया का प्रसिद्ध तिलकुट, वॉट्सएप से कर सकेंगे आर्डर, जानें पूरी जानकारी…

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गाड़ी संख्या 04185 ग्वालियर–बरौनी विशेष गाड़ी की परिचालन अवधि का विस्तार 31 जनवरी 2021 तक किया जोयगा. यह गाड़ी ग्वालियर से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को चलायी जायेगी तथा 04186 बरौनी–ग्वालियर विशेष गाड़ी के संचलन का अवधि विस्तार 01 फरवरी, 2021 तक किया जायेगा.

यह गाड़ी बरौनी से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, वृहस्पतिवार, शनिवार एवं रविवार को चलायी जायेगी. इस गाड़ी के संचलन समय में भी परिवर्तन किया गया है. इसमें सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्र करने वाले यात्रियों को कोविड–19 के मानकों का पालन करना होगा.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें