21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Holiday Calendar 2021 : छुट्टी मारी गई! साल 2021 में ये खास दिन पड़ रहे हैं sunday, 15 अगस्त और रक्षाबंधन भी होंगे रविवार को

Holiday Calendar 2021 : कुछ दिनों के बाद नये साल की दस्तक हो जाएगी. नये साल का स्वागत करने की तैयारी में लोग जुट गये हैं. जैसा की हम सभी जानते हैं कि साल 2020 भारत ही नहीं पूरी दुनिया के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है. holi ,diwali ,durga puja, Chhath puja, independence day ,raksha bandhan ,eid ,christmas ,sunday, check here full and complete list

कुछ दिनों के बाद नये साल की दस्तक हो जाएगी. नये साल का स्वागत करने की तैयारी में लोग जुट गये हैं. जैसा की हम सभी जानते हैं कि साल 2020 भारत ही नहीं पूरी दुनिया के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है. कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के कारण लोग घर से नहीं निकले और वे परिवार के साथ बाहर जाकर एंजॉय नहीं कर सके. यही वजह है कि दोस्तों और परिवार के साथ छुट्टियों पर जाने के लिए लोग प्लान अगले साल बना रहे हैं. आइए हम आपको बताते 2021 में किस महीने में कितनी छुट्टियां मिलेंगी और आप इसका लाभ उठा सकेंगे…

जनवरी: जनवरी के महीने की बात करें तो इसमें बस एक ही हॉलीडे नजर आ रहा है जो रिपब्लिक डे होगा. 2021 में 26 जनवरी मंगलवार के दिन है. यानी यदि आप सोमवार की छुट्टी लें तो 4 दिन का लॉन्ग वीकेंड पर आप बाहर जा सकते हैं.

फरवरी-मार्च: फरवरी में इस साल एक भी छुट्टी नहीं है. मार्च में 2 छुट्टियां पड़ेंगी. 11 मार्च महाशिवरात्रि और 28 मार्च को रविवार के दिन होली इस साल पड़ने वाली है.

अप्रैल: अप्रैल महीने की बात करें तो इसमें छुट्टियां ही छुट्टियां नजर आ रहीं हैं. 2 अप्रैल के दिन गुड फ्राइडे, 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती और 21 अप्रैल को राम नवमी पड़ रहा है.

मई-जून : मई के महीने में 12 मई को ईद-उल-फितर की छुट्टी होगी. वहीं 26 मई को बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी पड़ रही है. जून के कैलेंडर पर देखेंगे तो इस महीने में हमेशा की तरह ही कोई छुट्टी नहीं है.

Also Read: LPG Cylinder Latest Updates : नए साल से एलपीजी सिलेंडर के दाम में होगा बड़ा बदलाव ? जानें इसका क्या होगा आप पर असर

जुलाई: 2021 का जुलाई सिर्फ एक ही छुट्टी लेकर आपके लिए आएगा. 21 जुलाई को ईद-उल जुहा (बकरीद) का त्योहार लोग मनाएंगे.

अगस्त : इस साल 15 अगस्त रविवार को पड़ रहा है. यानी स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी आपको नहीं मिल सकेगी. 19 अगस्त (गुरुवार) को मुहर्रम है. इस साल जन्माष्टमी का त्योहार 30 अगस्त को सोमवार के दिन लोग मनाएंगे.

सितंबर: सितंबर में कोई छुट्टी नहीं होगी.

अक्टूबर: अक्टूबर के कैलेंडर पर नजर डालें तो इस महीने 2 अक्टूबर को गांधी जयंती की छुट्टी रहेगी. 7 अक्टूबर को गुरुवार के दिन अग्रसेन जयंती की छुट्टी दी जाएगी. 15 अक्टूबर शुक्रवार को दशहरे का पर्व लोग मनाएंगे. 19 अक्टूबर को मंगलवार के दिन ईद है और 20 अक्टूबर को बुधवार के दिन महर्षि वाल्मीकि जयंती की छुट्टी होगी.

नवंबर-दिसंबर: अब साल के अंतिम दो महीनों की बात करें तो दीपावली 4 नवंबर को गुरुवार के दिन लोग मनाएंगे जबकि छठ का त्योहार दस नवंबर को होगा. इसके बाद सीधा 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार शनिवार के दिन पड़ रहा है.

रविवार को पड़ने वाली छुट्टी

-14 फरवरी रविवार वेलेंटाइन डे

-28 मार्च रविवार Passover (यहूदियों का त्योहार)

-28 मार्च रविवार होलिका दहन

-04 अप्रैल रविवार ईस्टर डे

-25 अप्रैल रविवार महावीर जयंती

-09 मई रविवार मदर्स डे

-09 मई रविवार रवींद्रनाथ का जन्मदिन

-20 जून रविवार फादर्स डे

-01 अगस्त रविवार फ्रेंडशिप डे

-15 अगस्त रविवार स्वतंत्रता दिवस

-22 अगस्त रविवार रक्षा बंधन (राखी)

-24 अक्टूबर रविवार करवा चौथ

-31 अक्टूबर रविवार हैलोवीन

Posted By : Amitabh kumar

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें