20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल में तीन कंपनी करेगी शहर की सफाई, 29 को किया जायेगा कंपनियों के साथ एग्रीमेंट

नये साल में तीन कंपनी करेगी शहर की सफाई

रांची : राजधानी की साफ-सफाई का जिम्मा नये साल से तीन कंपनी के हवाले होगा. सीडीसी ट्रस्ट, जोनटा और गेल इंडिया नामक कंपनियां घर से कचरा उठाने से लेकर झिरी में निस्तारण तक का काम करेगी. झारखंड सरकार के एक साल पूरे होने पर 29 दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उपस्थिति में रांची नगर निगम और तीनों कंपनियों के बीच एग्रीमेंट होगा. गुरुवार को नगर निगम में नयी व्यवस्था की तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक हुई.

सीडीसी ट्रस्ट उठायेगी डोर-टू-डोर कचरा :

प्राइमरी कचरा कलेक्शन (डोर-टू-डोर) के लिए दिल्ली की कंपनी सेंटर फॉर डेवलपमेंट ट्रस्ट (सीडीसी ट्रस्ट) से करार किया जायेगा. जनवरी से सीडीसी ट्रस्ट नगर निगम क्षेत्र में काम शुरू कर देगी. प्रत्येक घर से कचरा उठाने के लिए निगम कंपनी को हर माह 25 रुपये का भुगतान करेगी. सीडीसी ट्रस्ट बड़ौदा, जूनागढ़, चंद्रपुर (महाराष्ट्र) व जयपुर में काम कर रही है.

डोर-टू-डोर कचरा संग्रहित करने के लिए एजेंसी घर में रेडियाे फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन मशीन इंस्टॉल करेगी. इसका शुल्क लोगों को नहीं देना होगा. होल्डिंग टैक्स देनेवाले दो लाख घरों में कंपनी की ओर से मशीन इंस्टॉल की जायेगी.

वहीं, घरों से उठाव होने के बाद दूसरी कंपनी जोनटा कचरा ट्रांसफर स्टेशन से डंपर के माध्यम से कचरा का उठायेगी और झिरी में डंप करेगी. तीसरी कंपनी गेल इंडिया कचरा निस्तारण का काम करेगी. इसके लिए झिरी में कचरा प्रोसेसिंग प्लांट लगाया जायेगा. गेल ने झिरी में प्लांट लगाने के लिए नगर निगम से जमीन की मांग की है. निगम ने प्रस्ताव को नगर विकास विभाग को भेज दिया है. इसपर कैबिनेट में फैसला लेना है.

प्रत्येक घर में रेडियाे फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन मशीन इंस्टॉल करेगी कंपनी, इंस्टॉलेशन का नहीं लगेगा शुल्क
घर से कचरा उठा या नहीं, बता देगी मशीन

प्रत्येक घर को रेडियाे फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन मशीन का यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर दिया जायेगा. सफाईकर्मी के पास आईकार्ड की तरह एक चिप लगा कार्ड होगा. कचरा का उठाव करने के बाद सफाईकर्मी कार्ड को घर में लगी मशीन के पास ले जायेंगे. मशीन में हरा सिग्नल दिखेगा.

घर में लगी मशीन का सिग्नल नगर निगम के कंट्रोल रूम तक पहुंचेगा, जिससे पता चल जायेगा कि घरों से कचरा का उठाव हो गया है. वहीं, सीडीसी ट्रस्ट लोगों से घर में गीला व सूखा कचरा जमा करने के लिए अलग-अलग कूड़ेदान रखने का भी आग्रह करेगी. घरों से संग्रहित कचरे को कचरा ट्रांसफर स्टेशन (एमटीएस) में अलग-अलग डिस्पोज किया जायेगा.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें