10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Christmas 2020 : सत्य व अहिंसा के राजकुमार यीशु के जन्मोत्सव की खुशी में डूबा गुमला

Christmas 2020, Jharkhand news, Gumla news, गुमला (जगरनाथ) : शांति, प्रेम, सत्य व अहिंसा के राजकुमार यीशु के जन्मोत्सव की खुशी में गुमला जिला के सभी 39 चर्च सराबोर रहा. गुरुवार की रात को सभी चर्च में पूजा- पाठ हुई. चरनी की आशीष की गयी. बालक यीशु के बाल रूप का ख्रीस्तीय विश्वासियों ने चुंबन किया. रात को मुख्य समारोह गुमला के संत पात्रिक महागिरजाघर में हुआ. यहां रात्रि जागरण मिस्सा गुमला धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप पॉल अलविस लकड़ा ने कराया. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि हमारी आस्था के अनुसार, प्रभु यीशु ईश्वर के पुत्र हैं, जो मानव बनकर इस धरती पर आये और मानव जाति की गरिमा बढ़ायें. प्रभु यीशु ने इस धरती पर मानव जाति को प्रेम और शांति का संदेश दिया. हम सबों को प्रभु यीशु के बताये मार्ग का अनुसरण करने की जरूरत है. अभी पूरा देश कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है. हमारा गुमला जिला भी इससे अछूता नहीं है. इस संकट की घड़ी में जरूरत है कि हम सावधानी बरतें. सरकार के गाइडलाइन के तहत हर काम करें. मास्क जरूर पहनें. सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करें.

Christmas 2020, Jharkhand news, Gumla news, गुमला (जगरनाथ) : शांति, प्रेम, सत्य व अहिंसा के राजकुमार बालक यीशु के जन्मोत्सव की खुशी में गुमला जिला के सभी 39 चर्च सराबोर रहा. गुरुवार की रात को सभी चर्च में पूजा- पाठ हुई. चरनी की आशीष की गयी. बालक यीशु के बाल रूप का ख्रीस्तीय विश्वासियों ने चुंबन किया. रात को मुख्य समारोह गुमला के संत पात्रिक महागिरजाघर में हुआ. यहां रात्रि जागरण मिस्सा गुमला धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप पॉल अलविस लकड़ा ने कराया. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि हमारी आस्था के अनुसार, प्रभु यीशु ईश्वर के पुत्र हैं, जो मानव बनकर इस धरती पर आये और मानव जाति की गरिमा बढ़ायें. प्रभु यीशु ने इस धरती पर मानव जाति को प्रेम और शांति का संदेश दिया. हम सबों को प्रभु यीशु के बताये मार्ग का अनुसरण करने की जरूरत है. अभी पूरा देश कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है. हमारा गुमला जिला भी इससे अछूता नहीं है. इस संकट की घड़ी में जरूरत है कि हम सावधानी बरतें. सरकार के गाइडलाइन के तहत हर काम करें. मास्क जरूर पहनें. सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करें.

युवा वर्ग से नशापान से दूर रहने की अपील

बिशप ने कहा है कि वर्तमान में एक देश दूसरे देश और एक धर्म के लोग दूसरे धर्म पर हावी होना चाहता है जो मानव जाति के लिए घातक है. इसलिए सभी धर्म और धर्म के लोगों का सम्मान करें. कभी किसी की आलोचना न करें. हमेशा लोगों की उन्नति और खुशी के बारे में सोचे. बिशप ने कहा कि ईश्वर ने मनुष्यों को पापमुक्त किया, क्योंकि ईश्वर स्वयं मनुष्य के रूप में धरती पर जन्म लिए और मनुष्यों को पाप से मुक्त किया और ईश्वरी राह बताया. लेकिन, वर्तमान में स्थिति कुछ और ही है. युवा वर्ग नशापान के गिरफ्त में फंसकर अपना जीवन बरबाद करने में लगे हैं. नशापान के कारण ही अपराध तक हो रहे हैं. इस पर रोक लगाने की जरूरत है. युवाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़े. इसकी शुरूआत अपने घर से ही करें, ताकि युवा वर्ग समाज की मुख्यधारा से जुड़कर घर-परिवार, समाज और देश के उन्नति में अपना अहम योगदान दे सके.

इन चर्चो में क्रिसमस पर्व की धूम

गुमला धर्मप्रांत के गुमला, सोसो, टुकूटोली, रामपुर, दलमदी, तुरबुंगा, अघरमा, कोनबीर नवाटोली, केमताटोली, ममरला, केउंदटोली, छत्तापहाड़, रोशनपुर, लौवाकेरा, सुंदरपुर, देवगांव, करौंदाबेड़ा, मांझाटोली, जोकारी, मुरुमकेला, टोंगो, बारडीह, चैनपुर, मालम नवाटोली, नवाडीह, परसा, कटकाही, केडेंग, भिखमपुर, रजावल, कपोडीह, डुमरपाट, डोकापाट, बनारी, विमरला व नवडीहा है. इन पल्लियों में लगभग 800 छोटे छोटे चर्च हैं जहां क्रिसमय पर्व की धूम है.

Also Read: Christmas 2020 : झारखंड में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा क्रिसमस, प्रभु यीशु के बताये मार्ग पर चलने का लिया संकल्प
18 मंडलियों में क्रिसमस की धूम

गुमला जिले के NWGEL चर्च के 18 मंडलियों में क्रिसमस पर्व की धूम है. क्रिसमस पर्व के अवसर पर सभी चर्चो में धार्मिक अनुष्ठान गुरुवार की शाम को हुआ. NWGEL के मुख्य केंद्र गुमला लुथेरान चर्च में परमेश्वर भक्ति आराधना हुआ. गुमला सहित करमटोली, चाहा, पुग्गू, गम्हरिया, झड़गांव, मुरईटोली, पीबो, मोकरो, असनी, सिलम, पानीसानी, चैनपुर, डुमरी, जारी, बिशुनपुर, घाघरा, सिसई, भरनो, बसिया, कामडारा, पालकोट के चर्च में विधि विधान के साथ क्रिसमस का पर्व मनाया जा रहा है. इन मंडलियों के अंतर्गत 700 छोटे बड़े चर्च है जहां पूजा- पाठ हुई.

रातभर हुई आतिशबाजी, चारों और उत्साह

गुरुवार को बालक यीशु के जन्म की खुशी से गुमला जिला सराबोर रहा. रातभर आतिशबाजी हुई. चारों ओर उत्साह का माहौल है. गुमला धर्मप्रांत के सभी 39 पल्लियों में वहां के पल्ली पुरोहित व डीन द्वारा पूजा- पाठ करायी गयी. शुक्रवार की सुबह को भी चर्चो में मिस्सा पूजा हुई. जीईएल चर्च में भी उत्साह व उमंग देखा गया. वहीं, दूसरी और गुरुवार को ईसाई मिशनरियों ने अपनी पसंद की चीजों की खूब खरीदारी की. सबसे ज्यादा सजावट के सामान की बिक्री हुई. शहर की सभी दुकानों में लोगों की भीड़ देखी गयी. पर्व में कई प्रकार के पकवान बनेंगे. इसकी भी तैयारी लोगों ने कर ली है. सबसे खुशनुमा माहौल चर्च के आसपास का है. चर्च को बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया गया है. रात को दुधिया रोशनी में चर्च चमका.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें