Christmas 2020 : किरीबुरु (शैलेश सिंह) : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के किरीबुरु में प्रभु यीशु के आगमन का पर्व क्रिसमस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. आज प्रातः सात-आठ बजे से ही किरीबुरु स्थित जीईएल, सीएनआई, रोमन कैथोलिक आदि चर्चों में प्रार्थना सभाएं आयोजित की गई. जहां ईसाई धर्म गुरुओं ने मौजूद लोगों को ईसा मसीह का शुभ संदेश सुनाया एवं प्रभु के बताये मार्ग पर चलने को कहा. इस दौरान मसीही विश्वासियों ने प्रभु यीशु के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.
जीईएल चर्च के धर्म गुरु रेव उसम डांग ने कहा कि मनुष्य जाति के लिए शांति का संदेश जीसस क्राइस्ट ने दिया है. निश्चय ही वह छुटकारे एवं महिमा का कारण ठहरा. उनका जन्म न सिर्फ एक जाति के लिए, बल्कि पूरे मानव जाति के लिए हुआ. उनका संदेश था कि सबसे प्रेम रखो, अपने दुश्मनों से भी प्रेम रखो तथा शांति का प्रचार करो. आज ही के दिन प्रभु ईसा मसीह या जीसस क्राइस्ट का जन्म हुआ था. उन्होंने समाज को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी. उन्होंने दुनिया के लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया था. वह ईश्वर के इकलौता प्यारा पुत्र थे.
Also Read: PM Kisan Samman Nidhi Yojna : झारखंड के 22.50 लाख किसानों के अकाउंट में आयेंगे दो हजार रुपयेइस दौरान क्रिसमस गीत आदि कार्यक्रम के अलावा एक-दूसरे को बधाई देने तथा अपने-अपने घरों से लाये गये केक व पकवान लोगों के बीच वितरण किया गया. कार्यक्रम में रेव उसम डांग, हरदुगन तोपनो, गोस्नर तिग्गा, प्रभुदान बारला, संजय तिग्गा, रौशन मुंडा, बीसी जोजोवार, सुगान्ती सुरीन, नेली कैप्टोन, ग्रेस बोदरा, जस्मनी गुडि़या, सेवियन कंडुलना, जोलेन सुरीन, थोमस सोय, जौनशन डहांगा, अनीता मिंज, नूतन तिग्गा आदि मौजूद थे.
Also Read: Weather Forecast Jharkhand : नये साल पर झारखंड में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, पढ़िए मौसम वैज्ञानिकों का पूर्वानुमानरोमन कैथोलिक चर्च में फादर प्रभुदयाल, फादर आनंद टोप्पो, फादर बुड़, फादर अल्वर्ट एंव ब्रदर गुलाब ने माता मरियम एंव प्रभु ईसा मसीह दोनों की प्रार्थना की एंव प्रभु पर मीसा बलिदान चढा़ते हुये शहर वासियों की खुशहाली के लिये दुआ मांगी. इस दौरान सुजीत कुजूर, सोनाराम गोप, अजीत बोदरा, एस होरो, मतियस लुगुन, किस्पोट्टा आदि मौजूद थे.
किरीबुरु स्थित सीएनआई चर्च में प्रचारक नरेश लुगुन द्वारा प्रार्थना सभा का आयोजन कर प्रभु ईसा मसीह के संदेश सुनाये गये तथा लोगों की खुशहाली की कामना की गई. इस दौरान प्रचारक मार्शल गुड़िया, इलियास चाम्पिया, गुड्डू कन्डुलना, दाऊद पूर्ति, श्री कुजूर आदि मौजूद थे.
Posted By : Guru Swarup Mishra