पटना. उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बिहार में जल्द ही कैबिनेट का विस्तार होगा. इसमें कहीं कोई विवाद नहीं है. गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद दिल्ली में उन्होंने कहा कि वह शिष्टाचारवश पीएम से मिलने आये थे.
यह पूछे जाने पर कि कैबिनेट विस्तार कब होगा, उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द होगा. जब होगा तो सबको जानकारी मिल जायेगी. राज्य में नीतीश सरकार के कैबिनेट का विस्तार होना है.
उम्मीद की जा रही है कि खरमास खत्म होने के बाद किसी भी दिन कैबिनेट विस्तार किया जायेगा. हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा था कि कैबिनेट विस्तार को लेकर भाजपा से कोई प्रस्ताव नहीं आया है.
जब भी आयेगा तब विस्तार हो जायेगा. उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी ने दिल्ली प्रवास के दौरान गुरुवार को प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की.
करीब एक घंटे की मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने दोनों को शासन-प्रशासन की गुढ़ बातों की जानकारी दी. इस दौरान पीएम ने वेंडर जोन को पीएम स्वनिधि योजना से तत्काल जोड़े जाने पर जोर दिया.
गुरुवार की देर रात पटना पहुंचे तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि पीएम ने जनता का सेवा करने का आशीर्वाद दिया. प्रधानमंत्री बिहार के विकास को लेकर बेहद गंभीर हैं. उन्होंने बिहार की बेहतरी के लिए दिन-रात काम करने का निर्देश दिया.
कहा कि ऐसा काम करिए, जिससे सभी वर्गों को उसका लाभ मिले. तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ उन तक पहुंच सके. उन्होंने केंद्र की सभी योजनाओं को जमीनी स्तर पर बेहतर और प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने को कहा है.
Posted by Ashish Jha