राजस्थान में नए साल( New Year 2021) के जश्न पर इस बार कोरोना (coronavirus) का ग्रहण लग गया है. प्रदेश(Rajasthan) में नए साल के जश्न समारोह, आतिशबाजी और अन्य कार्यक्रमों पर अशोक गहलोत सरकार ने पाबंदी लगा दी है. इस बार प्रदेश के कई जिलों में 31 दिसंबर की रात को कर्फ्यू लगाया जाएगा. कोरोना संक्रमण को लेकर सूबे में इस बार ऐसा कदम उठाया गया है.
कोरोना महामारी के खतरे के मद्देनजर राजस्थान की सरकार सर्तकता बरती हुई है. इस दौरान किसी भी तरह की लापरवाही ना करते हुए सूबे में नए साल के जश्न पर इस बार पाबंदी लगा दी गई है. नए साल की पूर्व संध्या पर होने वाले कार्यक्रमों पर भी रोक लगा दिया गया है. वहीं जिस भी शहर की आबादी 1 लाख से अधिक है, वहां 31 दिसंबर की रात से कर्फ्यू लगाये जाने का आदेश जारी कर दिया गया है.
यानि इस साल 2021 के आगमन के पूर्व संध्या राजधानी जयपुर समेत जोधपुर, कोटा, भीलवाड़ा, नागौर, पाली, उदयपुर, अजमेर, बीकानेर, टोंक आदि शहरों में नाइट कर्फ्यू लागू होगा. जो नए साल के आगमन यानि 1 जनवरी 2021 के सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा.
Rajasthan Govt has decided to impose night curfew between 8 pm of December 31 and 6 am of January 1 in all cities having population of over one lakh.
— ANI (@ANI) December 24, 2020
गौरतलब है कि राजस्थान के कई प्रमुख शहरों में बड़ी तादात में लोग बाहर से भी नए साल का जश्न मनाने जुटते हैं. इससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
Posted By: Thakur Shaktilochan