ब्रिटेन में कोरोना वायरस (News Coronavirus Strain, Britain)के फिर से जोर पकड़ने के बाद एक तरफ जहां भारत (coronavirus in india) के राज्यों में नए नियम जारी किये जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर ब्रिटेन से दिल्ली पहुंची कोरोना संक्रमित एक महिला अधिकारियों को चकमा देकर ट्रेन से आंध्र प्रदेश पहुंच गयी. हालांकि, वहां राजामहेंद्रवरम में उसे पकड़कर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. ब्रिटेन से दिल्ली पहुंची कोरोना संक्रमित एक महिला से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
अधिकारियों ने बताया कि महिला को लेने दिल्ली आए उसके बेटे को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि उनके ‘स्वाब’ के नमूने एकत्र कर जांच के लिए पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान में भेजे गए हैं, जांच में यह पता लगाया जायेगा कि महिला और उसका बेटा ब्रिटेन में सामने आये कोरोना वायरस की नई किस्म से तो संक्रमित नहीं है.
ऐसी खबरें सामने आई हैं कि ब्रिटेन से दिल्ली लौटा एक और यात्री पंजाब रवाना हो गया है. आपको बता दें कि केन्द्र सरकार ने घातक वायरस के नए स्वरूप के बारे में पता चलने के बाद भारत और ब्रिटेन के बीच 23 से 31 दिसंबर तक सभी उड़ानों पर पाबंदी लगा रखी है. साथ ही उसने हाल ही में ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों की गहनता से जांच करने का भी निर्देश दिया है.
अधिकारियों ने कहा कि गोवा और महाराष्ट्र में ब्रिटेन से लौटे कम से कम 12 यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इस बीच, मेघालय में ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. राज्य सरकार ने हाल ही में ब्रिटेन से लौटे या वहां से गुजरकर आने वाले लोगों से आइसोलेशन में रहने और अपनी यात्रा की जानकारी देने का आग्रह किया है.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मेघालय में ब्रिटेन से लौटे कम से कम पांच लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और फिलहाल स्वास्थ्य कर्मी उनकी देखभाल कर रहे हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि 22 दिसंबर की उड़ान से ब्रिटेन से अमृतसर आए लगभग 216 यात्रियों को पृथकवास में भेज दिया गया है क्योंकि हो सकता है कि वे उन सह यात्रियों या विमान चालक दल के सदस्यों के संपर्क में आ गए हों, जो विमान से उतरने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे.
ऐसी खबरें हैं कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्वरूप का प्रकोप बढ़ने के चलते प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की भारत यात्रा संभव नहीं हो सकती. इस पर भारत ने कहा है कि वह उनकी यात्रा की उम्मीद करता है. अजीबो-गरीब नाटकीय घटनाक्रम के बीच नयी दिल्ली स्थित आइसोलेशन सेंटर से कथित रूप से भाग कर अपने गृह नगर आंध्र प्रदेश के राजामहेंद्रवरम पहुंची महिला को रेलवे पुलिस एवं स्वास्थ्य अधिकारियों ने पकड़ लिया और बुधवार की देर रात उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Posted By : Amitabh Kumar