14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र के नाईट कर्फ्यू ने बढ़ायी वंडर वुमन 1984 और शकीला की मुश्किलें..

night curfew in maharashtra create problem for Wonder Woman 1984 and Shakeela richa chadda bud : महाराष्ट्र सरकार ने बीते सोमवार को 22 दिसंबर 2020 से 5 जनवरी 2021 तक नाईट कर्फ्यू की घोषणा कर दी है. इससे इस शुक्रवार को रिलीज होने वाली फिल्मों हॉलीवुड की वंडर वुमन 1984 और रिचा चड्ढा स्टारर बॉलीवुड फिल्म शकीला पर सीधा असर पड़ने वाला है.

महाराष्ट्र सरकार ने बीते सोमवार को 22 दिसंबर 2020 से 5 जनवरी 2021 तक नाईट कर्फ्यू की घोषणा कर दी है. इससे इस शुक्रवार को रिलीज होने वाली फिल्मों हॉलीवुड की वंडर वुमन 1984 और रिचा चड्ढा स्टारर बॉलीवुड फिल्म शकीला पर सीधा असर पड़ने वाला है. चूंकि नाईट कर्फ्यू है इसलिए इन दोनों की फिल्मों के शोज शाम के 6.30 के बाद नहीं होंगे. आमतौर पर महाराष्ट्र में साढ़े सात बजे के फिल्मों के शोटाइम स्लॉट होते हैं.

थिएटर्स शुरू हुए डेढ़ महीने हो गए हैं. सूरज पर मंगल भारी और इंदु की जवानी जैसी फिल्में रिलीज हुई लेकिन दर्शकों की वो भीड़ सिनेमाघरों में नहीं आयी जिसकी उम्मीद थी. महाराष्ट्र के सिनेमाघरों को उम्मीद थी कि हॉलीवुड की बहु प्रतीक्षित फ़िल्म वंडर वुमन 1984 टिकट खिड़की पर वंडर करेगा और यह नज़र भी आने लगा था.

वंडर वुमन के नाईट शोज तक की बुकिंग एडवांस में हो गयी थी लेकिन नए नियम की वजह से अब बुकिंग कैंसिल करनी पड़ रही है. थिएटर्स से जुड़े लोग इस बात की पुष्टि करते हुए कहते हैं कि हां नाईट शो कैंसिल हैं क्योंकि साढ़े सात के बाद वो कोई शो नहीं रख सकते हैं. फ़िल्म लंबी है ऐसे में थिएटर से निकलने और घर पहुँचने में लोगों को 11 बजे से ज़्यादा समय लग ही जाएंगे.

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : ‘पुरानी सोनू’ का लेटेस्‍ट बोल्‍ड फोटोशूट वायरल, फैंस ने कमेंट में लिखा,’ भिड़े अंकल को..’

शुक्र है कि सभी शोज की बुकिंग ऑनलाइन हुई थी इसलिए बुकिंग कैंसिल करने में आसानी है. कई लोगों का मानना है कि आमतौर पर महाराष्ट्र का यह नियम इन फिल्मों के कलेक्शन को ज़्यादा प्रभावित नहीं करेगा लेकिन ये बात भी किसी से छिपी नहीं है कि हॉलीवुड फिल्मों के कलेक्शन को बढ़ावा देने में महाराष्ट्र का कलेक्शन अहम भूमिका अदा करता रहा है.

रिचा चड्ढा की फ़िल्म शकीला भी इस नए नियम से प्रभावित होगी इसमें कोई दो राय नहीं है क्योंकि लोग भले ही घर से काम कर रहे हैं लेकिन काम कर रहे हैं ऐसे में शाम को सात बजे के बाद ही वह थिएटर की ओर मनोरजंन के लिए रुख कर सकते हैं लेकिन महाराष्ट्र के नाईट कर्फ्यू के फैसले के बाद उन्हें एक बार फिर से मनोरजंन के लिए ओटीटी पर ही निर्भर रहना पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें