11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand news : 5 हजार रुपये रिश्वत लेते सरांग के पंचायत सेवक को ACB की टीम ने किया गिरफ्तार

Jharkhand news, Garhwa news, बिशुनपुरा (गढ़वा) : गढ़वा जिले के बिशुनपुरा प्रखंड अंतर्गत सरांग पंचायत के पंचायत सेवक संजय कुमार गुप्ता को ACB पलामू की टीम ने कूप निर्माण के नाम पर 5 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. पंचायत सेवक द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत कूप निर्माण के लाभुक जतपुरा ग्राम निवासी सुनील कुमार यादव ने ACB की टीम से किया था.

Jharkhand news, Garhwa news, बिशुनपुरा (गढ़वा) : गढ़वा जिले के बिशुनपुरा प्रखंड अंतर्गत सरांग पंचायत के पंचायत सेवक संजय कुमार गुप्ता को ACB पलामू की टीम ने कूप निर्माण के नाम पर 5 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. पंचायत सेवक द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत कूप निर्माण के लाभुक जतपुरा ग्राम निवासी सुनील कुमार यादव ने ACB की टीम से किया था.

शिकायत के मुताबिक, लाभुक सुनील कुमार यादव से पंचायत सेवक ने कूप निर्माण में कमीशन के रूप में 12 हजार रुपये घूस की मांग की थी. रिश्वत की रकम नहीं दिये जाने के कारण लाभुक सुनील कुमार यादव कूप निर्माण को लेकर 4 महीने से प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहा था. अंततः सुनील यादव ने इसकी शिकायत पलामू ACB टीम से की.

Also Read: Christmas 2020 LIVE Jharkhand : प्रभु यीशु के आगमन पर सजे झारखंड के गिरजाघर, होगी विशेष प्रार्थना

ACB पलामू की टीम ने इसकी जांच- पड़ताल कर लाभुक सुनील कुमार यादव को 5 हजार रुपये देकर पंचायत सेवक संजय गुप्ता को देने के लिए भेजा. गुरुवार को अपराह्न करीब एक बजे जैसे ही सुनील यादव ने पंचायत सेवक को पांच हजार रुपये दिये, वहां पहले से घात लगाये ACB की टीम ने DSP एन राम के नेतृत्व में पंचायत सेवक संजय गुप्ता को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित उनके आवास से रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद DSP एन राम पंचायत सेवक संजय कुमार गुप्ता को अपने साथ पलामू लेते गये.

पूर्व में BDO सहित 3 कर्मचारी हो चुके हैं गिरफ्तार

बिशुनपुरा प्रखंड में ACB यह चौथी कार्रवाई है. इसके पूर्व में प्रखंड से BDO अशोक कुमार सिन्हा, राजस्व कर्मचारी राजकुमार साव एवं अंचल निरीक्षक दिलीप बैठा को ACB रंगेहाथ पकड़ चुकी है. इसके बाद भी प्रखंडकर्मी घूस लेने से दहशत नहीं खा रहे हैं. गुरुवार को पंचायत सेवक संजय कुमार गुप्ता अपने आवास में लाभुक से बेखौफ होकर कूप निर्माण में 5 हजार रुपये रिश्वत ले रहे थे. हालांकि, इस घटना के बाद प्रखंडकर्मियों में एक बार फिर हड़कंप देखा गया.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें