नयी दिल्ली : तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में ज्ञापन सौंपे जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी के सांसद डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने गुरुवार को हमला बोला है.
Rahul Gandhi is Wayanad MP. Is there APMC Act in Kerala? If not, then, why don't you stand with farmers there? How is it possible that something is good for Kerala, & not in Delhi? He must clarify where and with what intention he is supporting farmers: BJP MP Dr Sudhanshu Trivedi pic.twitter.com/hmzB6Jkx5l
— ANI (@ANI) December 24, 2020
डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पर हमला बोलते हुए कहा है कि ”राहुल गांधी वायनाड के सांसद हैं. क्या केरल में एपीएमसी अधिनियम है? यदि नहीं, तो आप वहां किसानों के साथ क्यों नहीं खड़े होते हैं? यह कैसे संभव है कि कुछ केरल के लिए अच्छा है, और दिल्ली में नहीं?”
साथ ही भाजपा सांसद ने राहुल की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि ”उन्हें (राहुल गांधी) स्पष्ट करना चाहिए कि वे किसानों को कहां और किस इरादे से समर्थन दे रहे हैं. मालूम हो कि राहुल गांधी की अगुवाई में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को राष्ट्रपति से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा.
वहीं, राहुल गांधी के चीन द्वारा भारत की जमीन पर कब्जा किये जाने के बयान पर कहा कि राहुल गांधी ने कहा कि चीन ने भारत की ज़मीन पर कब्जा किया है. राहुल गांधी जी यह कब्जा आपके खानदान की देन है. नेहरू जी चीन की वकालत करते थे कि संयुक्त राष्ट्र में चीन को रखा जाये और हमने चीन के ना चाहते हुए भी संयुक्त राष्ट्र संघ में मसूद अजहर को आतंकी घोषित किया.
राहुल गांधी ने कहा कि चीन ने भारत की ज़मीन पर कब्ज़ा किया है। राहुल गांधी जी यह कब्ज़ा आपके खानदान की देन है। नेहरू जी चीन की वकालत करते थे कि संयुक्त राष्ट्र में चीन को रखा जाए और हमने चीन के न चाहते हुए भी संयुक्त राष्ट्र संघ में मसूद अज़हर को आतंकी घोषित किया: सुधांशु त्रिवेदी https://t.co/czsMl1vyT9 pic.twitter.com/h5IGD1vV0V
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 24, 2020
मालूम हो कि राहुल गांधी ने कहा था कि चीन ने भारत की हज़ारों किलोमीटर जमीन छीन ली है, प्रधानमंत्री उनके बारे में क्यों नहीं कहते? एक तरफ आप सिस्टम को तोड़ रहे हो, किसान, मजदूर को मार रहे हो और बाहर से ताकतें देख रही हैं, कह रही हैं कि नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान को कमजोर कर रहा है, हमारे लिए अच्छे अवसर बनने जा रहे हैं.