टोल प्लाजा (Toll Plaza) में अब वाहन चालकों को घंटों लाइन में खड़े होने से राहत मिलने वाली है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत में बहुत जल्द टोल प्लाजा (Toll Plaza news) पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा. दरअसल भारत सरकार आने वाले दो सालों में टोल को पूरी तरह से GPS सिस्टम से जोड़ने की तैयारी में है.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बताया कि आने वाले दो सालों में भारत को टोल नाका मुक्त कर दिया जाएगा. भारत सरकार ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS) को अंतिम रूप देने में लगी है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि आने वाले दो सालों में वाहनों का टोल सिर्फ आपके लिंक्ड बैंक खाते से ही काटा जाएगा. उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि टोल के लिए जीपीएस प्रणाली पर काम जारी है, जिसमें टोल का भुगतान स्वचालित रूप से तय की गई दूरी पर काटा जाएगा.
रूस से ली जा रही मदद
टोल प्लाजा में GPS सिस्टम लगाने के लिए भारत सरकार रूस से मदद ले रही है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि टोल प्लाजा में जीपीएस सिस्टम को लागू करने के लिए रूस सरकार से मदद ली जा रही है. उन्होंने बताया आने वाले समय में देशभर के टोल प्लाजा पूरी तरह से GPS से जुड़ जाएंगे.
पूराने वाहन भी जुड़ेंगे GPS से
सरकार पूराने वाहनों को GPS सिस्टम से जोड़ने की तैयारी में है. देश में सभी कॉमर्शियल वाहन ट्रैंकिग सिस्टम से लैस हैं.
GPS टेक्नोलॉजी से करोड़ों की कमाई करेगी सरकार
टोल प्लाजा को GPS टेक्नोलॉजी से जोड़ने से सरकार को करोड़ों की कमाई होगी. बताया जा रहा है कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की टोल आय पांच साल में करीब 1.34 ट्रिलियन तक बढ़ सकती है. नितिन गड़करी ने भी संभाना जतायी है कि अगले पांच सालों में टोल आय 1,34,000 करोड़ रुपये होगी.
वाहनों में fastag लगाना जरूरी
नये साल से सभी वाहनों पर fastag लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. fastag आपके वॉलेट या बैंक अकाउंट से लिंक होगा. जब आप टोल प्लाजा पार करेंगे, तो GPS टेक्नोलॉजी से स्वत: आपके बैंक अकाउंट से पैसे कट जाएंगे. टोल प्लाजा में भुगतान के लिए रूकने की दरकार नहीं होगी.
posted by – arbind kumar mishra