Bihar News: बिहार के सीमांचल के जिलों में आतंकी संगठनों के द्वारा स्लीपर सेल का नेटवर्क विस्तार किया रहा है. नेपाल और बांग्लादेश में बैठकर आतंकी संगठनों के लोग नेपाल, बांग्लादेश में बैठकर आतंकी संगठनों के लोग पूर्णिया, अररिया, कटिहार किशनगंज और मिथिलांचल के मधुबनी, समस्तीपुर और दरभंगा के जिलों में अपना नेटवर्क लगातार फैला रहे हैं.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नेपाल के विराट नगर से सीमांचल के जिलों में मॉनिटरिंग और फंडिंग का काम आतंकी संगठन के द्वारा स्लीपर सेल में लगे लोगों के लिए किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि सनसनीखेज खुलासा हाल ही में कटिहार से दबोचे गए पाकिस्तानी और अफगानी नागरिकों से पूछताछ में हुआ है. ये पांचों कटिहार शहर के चौधरी मुहल्ला में कई माह से एक किराये के मकान में रह रहे थे.
ये पांचों विदेशी नागरिक कटिहार शहर में ब्याज पर पैसा लगाने का काम कर रहे थे. जबकि अपने मेन धंधे को छुपाने के लिए यहां पर काजू, किसमिस, मेवा आदि बेच रहे थे. अब जब पूछताछ में उन्होंने कई खुलासे किए हैं तो सुरक्षा एजेंसी हरकत में आ गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गृह मंत्रालय के लखनऊ विंग की टीम लगातार सुरक्षा एजेंसी और खुफिया विभाग की मदद से इस इलाके में पड़ताल में जुट गई है.
फिलहाल पांचों विदेशी नागरिक पूर्णिया के जेल में बंद हैं. सुरक्षा एजेंसी इन्हें जल्द ही रिमांड पर लेंगी. जांच पड़ताल कई सत्र पर जारी है. सीमांचल के जीलों की पुिलस को अल्रट किया गया है और संदेहास्पद लोगों पर नजर रखने का निरदेश दिया गया है.
Posted By: Utpal kant