13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तारीख पर तारीख: गढ़वा में उपभोक्ता फोरम से लोगों को नहीं मिल रही न्याय, तीन साल से लंबित हैं 127 मामले

Jharkhand News, Garhwa News: उपभोक्ताओं को न्याय दिलाने के लिए बने उपभोक्ता फोरम में लोगों को नहीं मिल रही है न्याय. मिल रही है, तो सिर्फ तारीख. तारीख पर तारीख. इसकी वजह यह है कि उपभोक्ता फोरम स्वयं कई समस्याओं से घिरा है और लोगों को न्याय देने में असमर्थ है.

गढ़वा (पीयूष तिवारी) : उपभोक्ताओं को न्याय दिलाने के लिए बने उपभोक्ता फोरम में लोगों को नहीं मिल रही है न्याय. मिल रही है, तो सिर्फ तारीख. तारीख पर तारीख. इसकी वजह यह है कि उपभोक्ता फोरम स्वयं कई समस्याओं से घिरा है और लोगों को न्याय देने में असमर्थ है.

गढ़वा जिला के उपभोक्ता फोरम में मामला दर्ज कराने वाले लोगों को साढ़े तीन साल से सिर्फ तारीख मिल रही है़ जिला उपभोक्ता फोरम में कोई भी निर्णय देने के लिए अध्यक्ष का होना आवश्यक है़ अगस्त, 2017 से यहां अध्यक्ष का पद रिक्त है़ सेवानिवृत्त जज ही इसके अध्यक्ष होते हैं.

अक्टूबर, 2018 से एकमात्र महिला सदस्य का पद भी रिक्त है़ वर्तमान में सिर्फ एक सदस्य श्रीनाथ पांडेय ही यहां सेवारत दे रहे हैं. एक ही सदस्य होने की वजह से सुनवाई पूरी नहीं हो पा रही है़ उपभोक्ता फोरम में लोग आते हैं और अगली तारीख लेकर चले जाते हैं. वर्तमान में यहां 127 मामले लंबित है़ं

Also Read: दलबदल मामले में झारखंड विधानसभा के स्पीकर से पहले बाबूलाल पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, कैवियट दाखिल कर कही यह बात

कई मामले ऐसे हैं, जिनकी सुनवाई पूरी हो चुकी है. सिर्फ जजमेंट लिखा जाना है, लेकिन अध्यक्ष के अभाव में यह काम नहीं हो पा रहा है. लंबित मामलों में आम दुकानदारों के अलावा बिजली विभाग, बैंक एवं अन्य सरकारी कार्यालयों से संबंधित मामले भी हैं उपभोक्ता फोरम का भवन कचहरी एवं व्यवहार न्यायालय के पास स्थित है़

यह भवन जर्जर हो चुका है़ इसकी छत से बरसात में पानी टपकता है़ दीवारों पर सीलन है़ इसकी वजह से सरकारी दस्तावेज रखने में परेशानी होती है़ इस भवन में पेयजल एवं शौचालय तक उपलब्ध नहीं हैं. फोरम में अध्यक्ष के अलावा दो सदस्य (एक महिला एवं एक पुरुष) का पद सृजित है़

Also Read: IRCTC/Indian Railways News: पुरुलिया के रास्ते हावड़ा से रांची के लिए शुरू हुई नयी स्पेशल ट्रेन, 29 दिसंबर को हटिया से जाने वाली ये ट्रेन रहेगी रद्द

इसमें अध्यक्ष एवं महिला सदस्य का पद रिक्त है़ 11 कर्मचारियों के भी पद हैं, जिसमें 6 कार्यरत है़ं कर्मचारियों के भी 5 पद रिक्त हैं. यहां पदस्थ कर्मचारियों की भी प्रतिनियुक्ति जिला समाहरणालय में कर दी गयी है़ यहां रजिस्ट्रार का एकमात्र पद खाली है़ कार्यालय अधीक्षक के एकमात्र पद पर जिस कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गयी है, उसकी समाहरणालय में भी अतिरिक्त प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है़

निजी सहायक एवं आशु लिपिक का एक-एक पद भी खाली है. लिपिक के दो पदों में से एक अनुबंध पर कार्यरत हैं, जबकि दूसरे की प्रतिनियुक्ति जिला समाहरणालय में है़ आदेशपाल के तीन में से एक पद रिक्त है़ एक की सेवा जिला समाहरणालय में ली जा रही है़ झाड़ुकस सह चौकिदार का भी एकमात्र पद रिक्त है़

Also Read: Exclusive: नये साल में चेन्नई से लौटेंगे झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, अब ऐसे दिखते हैं डुमरी के झामुमो विधायक

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें