15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Reliance Jio को पछाड़कर एयरटेल लगातार दूसरे महीने टॉप पर, नए ग्राहक जोड़ने के मामले में निकली आगे

देश की दिग्गज दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल (Bharati Airtel) नए ग्राहक बनाने के मामले में रिलायंस जियो (Reliance Jio) को पछाड़कर लगातार दूसरे महीने में टॉप पर रही. देश में कुल फोन कनेक्शनों की संख्या अक्टूबर महीने में बढ़कर 1.17 अरब पर पहुंच गई. इस महीने के दौरान नए मोबाइल ग्राहक जोड़ने के मामले में भारती एयरटेल ने एक बार फिर जियो को पीछे छोड़ने में कामयाबी हासिल की है.

नयी दिल्ली : देश की दिग्गज दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल (Bharati Airtel) नए ग्राहक बनाने के मामले में रिलायंस जियो (Reliance Jio) को पछाड़कर लगातार दूसरे महीने में टॉप पर रही. देश में कुल फोन कनेक्शनों की संख्या अक्टूबर महीने में बढ़कर 1.17 अरब पर पहुंच गई. इस महीने के दौरान नए मोबाइल ग्राहक जोड़ने के मामले में भारती एयरटेल ने एक बार फिर जियो को पीछे छोड़ने में कामयाबी हासिल की है.

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) की मासिक रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर में देश में कुल फोन कनेक्शनों में से 98 फीसदी मोबाइल कनेक्शन थे. यह लगातार दूसरा महीना है, जब नए ग्राहक बनाने के मामले में एयरटेल ने जियो को पीछे छोड़ा है. इससे पहले सितंबर में भी एयरटेल ने करीब चार साल बाद नए कनेक्शनों के मामले में जियो को पछाड़ा था.

ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार, सुनील भारती मित्तल की अगुवाई वाली कंपनी ने अक्टूबर में 36.7 लाख नए ग्राहक जोड़े. इससे उसके मोबाइल कनेक्शनों की संख्या बढ़कर 33.02 करोड़ पर पहुंच गई. इसके बाद जियो ने 22.2 लाख नए मोबाइल ग्राहक बनाए. उसके कनेक्शनों की संख्या 40.63 करोड़ हो गई.

देश की चार दूसरी मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों (वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल), बीएसएनएल, एमटीएनएल और रिलायंस कम्युनिकेशंस) के ग्राहकों की संख्या अक्टूबर में घटी है. इस महीने के दौरान वीआईएल ने सबसे अधिक 26.5 लाख कनेक्शन गंवाए. कंपनी के मोबाइल कनेक्शनों की संख्या घटकर 29.28 करोड़ रह गई.

बीएसएनएल के कनेक्शनों की संख्या 10,208 घटी है, जबकि एमटीएनएल के 7,307 और रिलायंस कम्युनिकेशंस के 1,488 मोबाइल कनेक्शन कम हुए. रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर में कुल फोन कनेक्शनों की संख्या बढ़कर 117.18 करोड़ पर पहुंच गई. सितंबर, 2020 में यह 116.86 करोड़ थी.

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस दौरान देश में कुल मोबाइल कनेक्शनों की संख्या बढ़कर 115.18 करोड़ हो गई, जो सितंबर के अंत तक 114.85 करोड़ थी. अक्टूबर में वायरलाइन या फिक्स्ड लाइन फोन कनेक्शनों की संख्या घटकर 1.99 करोड़ रह गई. सितंबर में यह आंकड़ा दो करोड़ से कुछ अधिक था.

Also Read: किसान आंदोलन की आड़ में टेलिकॉम वॉर, जियो ने एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के खिलाफ खोला मोर्चा

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें