15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार प्रशासनिक सेवा के 14 अफसरों का ट्रांसफर, ये पांच पदाधिकारी IAS में प्रमोट, तेजस्वी और मांझी को मिले आप्त सचिव

Bihar News: बिहार सरकार (Bihar Govt) ने बिहार प्रशासनिक सेवा (Bihar Administrative Service ) के 14 पदाधिकारियों का तबादला (Transfer) कर दिया है. इन्हें अलग-अलग जिलों में बंदोबस्त पदाधिकारी बनाया गया है. वहीं नन-एससीएस (गैर-राज्य सिविल सर्विस) कोटा से पांच पदाधिकारियों को आइएएस कैडर में प्रोन्नति दी गयी है. साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आप्त सचिव का नाम भी बिहार सरकार ने मंगलवार को तय कर दिया.

बिहार सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा (बिप्रसे) के 14 पदाधिकारियों का तबादला कर दिया है. इन्हें अलग-अलग जिलों में बंदोबस्त पदाधिकारी बनाया गया है. इन्हें अलग-अलग जिलों में बंदोबस्त पदाधिकारी बनाया गया है. वहीं नन-एससीएस (गैर-राज्य सिविल सर्विस) कोटा से पांच पदाधिकारियों को आइएएस कैडर में प्रोन्नति दी गयी है. साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आप्त सचिव का नाम भी बिहार सरकार ने मंगलवार को तय कर दिया.

पांच पदाधिकारियों को आइएएस कैडर में प्रोन्नति

बिहार में नन-एससीएस (गैर-राज्य सिविल सर्विस) कोटा से पांच पदाधिकारियों को आइएएस कैडर में प्रोन्नति दी गयी है. इन्हें 2016 और 2017 के खाली पड़े कोटे के अंतर्गत प्रोन्नति दी गयी है. केंद्रीय कार्मिक विभाग की तरफ से इन पदाधिकारियों को प्रोन्नति देने से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इसके बाद राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने भी आदेश जारी कर दिया है. प्रोन्नति के साथ ही इन सभी पांच पदाधिकारियों को नयी जिम्मेदारी भी सौंपते हुए अलग-अलग जिलों में बंदोबस्त पदाधिकारी के तौर पर तैनात किया गया है.

अधिकारी का नाम और कहां हुए तैनात

इसमें योजना एवं विकास विभाग के अपर सचिव सतीश कुमार शर्मा को नालंदा का बंदोबस्त पदाधिकारी, जल संसाधन विभाग के अपर सचिव जीउत सिंह को बेगूसराय, उद्योग विभाग के अपर सचिव ऋषिदेव झा को पूर्णिया का बंदोबस्त पदाधिकारी, पंचायती राज विभाग के संयुक्त सचिव ओम प्रकाश यादव को सहरसा और सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे सुरेश चौधरी को पश्चिम चंपारण का बंदोबस्त पदाधिकारी बनाया गया है.

14 अधिकारी बनाये गये बंदोबस्त पदाधिकारी

पटना के विभागीय जांच अपर समाहर्ता को खगड़िया का बंदोबस्त पदाधिकारी, सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) में विभागीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजीव शंकर को लखीसराय, जीएडी में विभागीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी उपेंद्र प्रसाद को जहानाबाद, जीएडी में विभागीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विनय कुमार पांडेय को अरवल, पदस्थापन की प्रतीक्षा में अविनाश कुमार को शिवहर, पदस्थापन की प्रतीक्षा में किशोर कुमार प्रसाद को किशनगंज, जीएडी में विभागीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी भानु प्रकाश को अररिया, पदस्थापना की प्रतीक्षा में ब्रज किशोर सदानंद को कटिहार, कला संस्कृति एवं युवा विभाग के उप-सचिव तारानंद महतो वियोगी को सीतामढ़ी, पदस्थापना की प्रतीक्षा में सुनील कुमार को सुपौल, पदस्थापना की प्रतीक्षा में चंद्रशेखर झा को मधेपुरा, जीएडी में विभागीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ओम प्रकाश महतो को जमुई, पदस्थापन की प्रतीक्षा में अभिजीत कुमार को शेखपुरा और जीएडी में विभागीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार को मुंगेर का बंदोबस्त पदाधिकारी नियुक्त किया गया है.

तेजस्वी और मांझी को मिले आप्त सचिव

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का आप्त सचिव (सरकारी) प्रीतम कुमार बनाया है. बिप्रसे के पदाधिकारी प्रीतम वर्तमान में पदस्थापन की प्रतीक्षा में चल रहे थे. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का आप्त सचिव (सरकारी) बिप्रसे पदाधिकारी प्रमोद कुमार राम को बनाया गया है. वह भी वर्तमान में पदस्थापन की प्रतीक्षा में चल रहे थे. सामान्य प्रशासन विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. इसमें कहा गया है कि इन दोनों पदाधिकारियों की सेवा मंत्रिमंडल सचिवालय को सौंप दी गयी है.

Also Read: Nitish Kumar News: बिहार में अधिक रोजगार देने को जल्द खोले जायेंगे मेगा स्किल सेंटर, इन चुनावी वादों को भी पूरा करेगी नीतीश सरकार

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें