दरभंगा जिला में कोरोना वैक्सीनेशन(corona vaccine) की अंतिम प्रक्रिया चल रही है. इसके तहत विभिन्न चिकित्सा संस्थानों एवं आइसीडीएस से आने वाले डाटा अपलोड किये जा रहे हैं. जिला स्वास्थ्य समिति के अनुसार अब तक 15 हजार 385 डाटा अपलोड किया जा चुका है. विभाग की ओर से दिए गए लिंक पर यह कार्य चल रहा है. इसके अंतर्गत कर्मियों के नाम, मोबाइल नंबर, पहचान-पत्र एवं अन्य जानकारी अपलोड किये जा रहे हैं. लाभार्थियों के नाम, मोबाइल नंबर व पहचान-पत्र की प्रविष्टि निश्चित रूप से करने के लिए कहा गया है.
सिविल सर्जन डॉ संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि डाटा अपलोड के लिए कोई लक्ष्य नहीं दिया गया है. अभी निजी व सरकारी चिकित्सा संस्थान, पीएससी व आइसीडीएस की ओर से डाटा भेजा गया है. उसी अनुरूप डाटा अपलोड की प्रक्रिया चल रही है. विभागीय निर्देश का अनुपालन कर सभी कार्य ऑनलाइन संचालित किए जा रहे हैं. इस प्रक्रिया के समाप्त होने के बाद जनवरी माह में वैक्सीनेशन की तारीख की घोषणा की जाएगी. पहले चरण में जिला 20 हजार स्वास्थ्य कर्मी, आंगनवाड़ी सेविका व आशा कार्यकर्ताओं को कोरोना वैक्सीन देने की जानकारी प्राप्त हुई है.
डीआइओ डॉ अमरेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि वैक्सीनेशन कार्य विभिन्न पीएचसी व क्षेत्र के अन्य चिह्नित जगहों पर संचालित किये जायेंगे. इसे लेकर निबंधित व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर वैक्सीनेशन की तिथि व जगह से संबंधित जानकारी भेजी जाएगी. अगर कोई भी व्यक्ति टीकाकरण के लिए किसी कारणवश नहीं आ सके, तो दोबारा मौका दिया जाएगा. इसके लिए उसे दिए गए मोबाइल नंबर पर मैसेज मिलेगा. डॉ मिश्र ने बताया कि पूरे वैक्सीनेशन कार्य को पांच दिनों में पूरा कर लेने का दिशा-निर्देश दिया गया है. उस समय कोरोना संक्रमित मरीजों को तत्काल वैक्सीन नहीं दिया जाएगा.
जिला स्वास्थ्य समिति के अनुसार वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इसे लेकर विभाग की ओर से प्राप्त बैनर व पोस्टर को जगह-जगह चिपकाया जाएगा. इसमें मीडिया का भी सहयोग लिया जाएगा, ताकि कोरोना से सुरक्षित करने के सरकारी पहल को धरातल पर पूर्ण किया जा सके.
डीआइओ ने बताया कि सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मी को टीका दिया जाएगा. उसके बाद फ्रंट लाइन वर्कर जैसे पुलिस कर्मी, सफाई कर्मचारी आदि को वैक्सीन दी जाएगी. उसके बाद 50 वर्ष से कम उम्र के बीमार लोगों को कोरोना वैक्सीन दिये जाने की योजना है.